भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5-0 से अपने नाम कर लिया है। आखिरी मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को 15 रनों से हरा दिया। दरअसल, टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 175 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की टीम लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गई और केवल 160 रन ही बना सकी।
वहीं आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली। हरमनप्रीत कौर ने चौकों और एक शानदार छक्के के साथ पारी को सजाया। वहीं अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने भी अहम पारियां खेलते हुए भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों पर धमाकेदार 27 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शैफाली वर्मा और जी कमलिनी मैदान पर उतरीं। शैफाली वर्मा ने छह गेंदों में केवल पांच रन बनाए, जिसके चलते भारतीय टीम को पांच रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। वहीं जी कमलिनी भी मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हरलीन देयोल ने भी केवल 13 रन बनाए। भारत ने 41 रन के स्कोर पर अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 68 रनों की अहम पारी खेली। हालांकि उनके अलावा ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा ज्यादा रन नहीं बना सकीं। अमनजोत कौर ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों पर धमाकेदार 27 रन जड़े। अरुंधति रेड्डी ने चौकों के साथ एक शानदार छक्का भी लगाया, जिसके चलते भारतीय टीम 20 ओवर में 175 रन बनाने में सफल रही।
लक्ष्य से केवल 15 रन दूर रह गई श्रीलंकाई टीम
176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने केवल सात रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। दरअसल, चमारी अथापथु दो रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार पारियां खेलीं और मैच का रुख बदल दिया। हसिनी परेरा ने 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली, जबकि इमेशा दुलानी ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्रीचरणी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट हासिल किया। भारत ने आखिरी मुकाबला 15 रनों से जीत लिया और सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली।





