ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। भारत और इंग्लैंड के बाद ओमान स्क्वाड का ऐलान करने वाली तीसरी टीम बन गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से हो रही है, ऐसे में सभी टीमें अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं। ओमान ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए जतिंदर सिंह को कप्तान चुना है, जबकि विनायक शुक्ला को उपकप्तान बनाया गया है।
ओमान की कप्तानी भारतीय मूल के खिलाड़ी जतिंदर सिंह कर रहे हैं, जबकि विनायक शुक्ला भी भारतीय मूल के ही खिलाड़ी हैं। ऐसे में ओमान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। चौथी बार होगा जब ओमान की टीम इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
इन टीमों से होगा ओमान का मुकाबला
जानकारी दें कि ओमान को वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और श्रीलंका की टीमें शामिल हैं। ऐसे में ओमान के लिए यह सफर बेहद मुश्किल रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड की टॉप टीमों में शामिल है, वहीं श्रीलंका और आयरलैंड भी मजबूत टीमें मानी जाती हैं। ऐसे में ओमान के लिए यह टूर्नामेंट आसान नहीं रहेगा। ओमान की टीम अपना पहला मुकाबला 9 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। दरअसल, भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त रूप से कर रहे हैं। 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। कुल आठ मैदानों पर इस भव्य टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे।
इस फॉर्मेट में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। चारों ग्रुप में से केवल दो-दो टीमें अगले चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, जो सुपर 8 राउंड होगा। सुपर 8 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। बता दें कि इस बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि नॉकआउट मुकाबलों के लिए अब तक मैदानों का ऐलान नहीं हुआ है। जानकारी दें कि भारत ने पहले ही इस वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जबकि इंग्लैंड की टीम की ओर से भी स्क्वाड का ऐलान किया जा चुका है। ओमान अब तीसरी टीम बन चुकी है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ओमान का स्क्वाड:
जतिंदर सिंह (कप्तान), विनायक शुक्ला (उपकप्तान), मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, हम्माद मिर्जा, वसीम अली, करन सोनावाले, शाह फैजल, नदीम खान, सुफियां महमूद, जे ओडेड्रा, शफीक जन, आशीष ओडेदारा, जीतेन रामानंदी, हसनैन अली शाह





