श्रेयस अय्यर फिलहाल टीम इंडिया की जर्सी में वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रेयस अय्यर गंभीर रूप से चोटिल हुए थे और लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में श्रेयस अय्यर को नेट पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल वह वनडे क्रिकेट के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर का चुना जाना मुश्किल नजर आ रहा है। इस हफ्ते श्रेयस अय्यर की रिकवरी का आकलन किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेडिकल टीम श्रेयस अय्यर को लेकर जल्द ही रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंप सकती है। फिलहाल अय्यर वनडे क्रिकेट के लिए फिट नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है और इन दोनों ही टीमों में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में अय्यर को भारतीय टीम में वापसी करने के लिए अब और इंतजार करना पड़ेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कब होगा?
संभावना जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान एक या दो जनवरी को किया जा सकता है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए तैयारी करने के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। हालांकि कुछ समय पहले तक दावा किया जा रहा था कि श्रेयस अय्यर भी इस सीरीज में नजर आ सकते हैं, लेकिन अब उनके चयन को लेकर कन्फर्मेशन नहीं मिली है। श्रेयस अय्यर को पसली में चोट लगी थी, इसके बाद उनका लगभग 6 किलो वजन कम हुआ है। हालांकि उन्होंने तेजी से रिकवरी की है, लेकिन वजन कम होने से स्ट्रेंथ लेवल फिलहाल मजबूत नहीं हो सका है।
विजय हजारे ट्रॉफी में नजर आ सकते है
इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर 3 और 6 जनवरी को होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों में खेलेंगे, लेकिन श्रेयस अय्यर इन दोनों मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि उन्हें 9 जनवरी तक मैदान पर उतरने की मंजूरी मिल सकती है। विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों में वह ऐसे ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उन्हें इंडियन टीम में वापसी करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला वनडे मुकाबला 11 जनवरी को बड़ौदा के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 31 जनवरी से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका दूसरा मुकाबला 23 जनवरी रायपुर, तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को हाथी, चौथा मुकाबला 28 जनवरी विजाग और पांचवां मुकाबला 31 जनवरी त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।





