वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-0 से अपने नाम कर लिया। 12 दिसंबर को खेले गए आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। टीम की ओर से आमिर जंगू ने शानदार शतक लगाया। इसी के साथ ही आमिर जंगू वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू ने वेस्टइंडीज के लिए अपना डेब्यू करते हुए पहले मैच में 83 गेंदों में शतक बनाया।
आमिर जंगू ने बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में 104 रन बनाए। जिसमें उन्होंने छह चौके और चार छक्के जड़े। इसी के साथ वे वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज वेस्टइंडीज ने तीन शून्य से अपने नाम कर ली और बांग्लादेश का सुपड़ा साफ कर दिया।
वनडे डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाडी बने
आमिर जंगू ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने न सिर्फ शतक लगाया बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज शतक लगाने के साथ-साथ आमिर जंगू वनडे डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले वेस्टइंडीज़ के दूसरे खिलाड़ी बन गए। वनडे डेब्यू मैच में आज तक किसी भी खिलाड़ी ने इतनी तेज गति से सेंचुरी नहीं बनाई। आमिर जंगू ने मात्र 80 गेंद में अपना शतक का पूरा कर लिया था। इसके साथ ही अमीर जांगू मैच को खत्म करके ही लौटे। उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार शानदार छक्के जड़े। वही 6 चौक भी जमाए।
यह रिकॉर्ड भी किए अपने नाम
इसके साथ ही आमिर जंगू ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल आमिर जंगू वनडे डेब्यू पर सेंचुरी लगाने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेसमंड हेंस के नाम था। जिन्होंने 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में डेब्यू करते हुए शतक जमाया था। डेसमंड हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 136 गेंद में 148 रन बनाए थे। वहीं अब आमिर जंगू ने बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन बनाए हैं। इसके साथ ही आमिर जंगू अब वनडे डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले 18 खिलाड़ी बन गए हैं।





