भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से महत्वपूर्ण सीरीज खेली जाएगी। बता दें कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा। भारत की ओर से अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया गया है, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत के खिलाफ होने वाली इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान एक बार फिर मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी गई है। बता दें कि मिचेल मार्श टी20 और वनडे दोनों के कप्तान बनाए गए हैं, जबकि इस टीम में मिचेल स्टार्क की भी वापसी हो रही है। हाल ही में मिचेल स्टार्क ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था।
मिचेल स्टार्क को हमेशा से ही भारत के खिलाफ एक खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है। अब उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी और भी ज्यादा मजबूत मानी जा रही है। हालांकि इस गेंदबाजी यूनिट में पैट कमिंस नजर नहीं आ रहे हैं। पैट कमिंस को टीम में जगह नहीं मिली है। यही कारण है कि मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है।
मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं दी गई
दरअसल, भारतीय फैंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर आएंगे। लंबे समय बाद दोनों खिलाड़ियों की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हो रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले वनडे मैचों की टिकटें उपलब्ध हुई थीं और तुरंत ही सभी टिकट बिक गईं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों खिलाड़ियों को देखने के लिए फैंस कितने उत्सुक हैं। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में कई बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। बता दें कि टीम में आरोन हार्डी, मैट रेनशॉ और मार्नस लाबुशेन को जगह नहीं दी गई है।
नाथन एलिस और जोश इंग्लिस को भी शामिल किया गया
ऑस्ट्रेलिया की ओर से भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल दो टी20 मैचों के लिए ही 14 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। इस टीम में नाथन एलिस और जोश इंग्लिस को भी शामिल किया गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को भारत में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। वहीं 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। 29 अक्टूबर को कैनबरा में पहला मुकाबला होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न, तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट, चौथा मुकाबला 6 नवंबर को क्वींसलैंड और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
मिच मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैट शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
पहले 2 टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड:
मिच मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिशेल ओवेन, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।





