Hindi News

ICC टी20 विश्व कप 2026: वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Written by:Shyam Dwivedi
Published:
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने सोमवार, 26 जनवरी 2026 को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोशल मीडिया एक्स पर दी।
ICC टी20 विश्व कप 2026: वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आगाज 7 फरवरी 2026 से होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं। अधिकांश टीमों ने अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है तो वहीं क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने भी सोमवार, 26 जनवरी 2026 को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सोशल मीडिया एक्स पर दी।

शाई होप के नेतृत्व में टूर्नामेंट खेलेगी  वेस्टइं​डीज की टीम

टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज शाई होप के नेतृत्व में खेलेगी। वहीं क्विंटन सैम्पसन और तेज गेंदबाज शमार जोसफ को भी शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड और रोवमैन पॉवेल की अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला से बाहर रहने के बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है।

बता दें कि वेस्टइंडीज टीम ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, लेकिन उस सीरीज के अधिकांश खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप स्क्वाड में स्थान नहीं मिल पाया है। बल्लेबाजों में सिर्फ जॉनसन चार्ल्स, शिमरोन हेटमायर और ब्रेंडन किंग ही स्क्वाड में अपना स्थान सुरक्षित रख पाए हैं। इनके अलावा पिछले टी20 विश्व कप के 11 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में बरकरार रखा गया है।

स्कॉटलैंड के साथ वेस्टइं​डीज का पहला मुकाबला

वेस्टइंडीज टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 7 फरवरी 2026 को खेलेगी। उसका मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा। यह मैच पहले बांग्लादेश के खिलाफ होना था, लेकिन आईसीसी ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया, जिसके बाद स्कॉटलैंड की एंट्री हुई। वेस्टइंडीज को ग्रुप-सी में रखा गया है। इस ग्रुप में इंग्लैंड, नेपाल और इटली की टीमें भी शामिल हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड

शाई होप (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, रोवमैन पॉवेल, शरफेन रदरफोर्ड, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।