आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान को हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है। अब पाकिस्तान लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। पहले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत से लगातार तीन करारी हार का सामना करना पड़ा था। फाइनल मुकाबले में भी भारत के हाथों हार मिली थी। जबकि आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी पाकिस्तान को करारी मात दी है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे। पाकिस्तान को 222 रनों का टारगेट दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 114 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बेथ मूनी के बल्ले से निकले। बेथ मूनी ने एक शानदार पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार तीसरी जीत
वहीं ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से देखा जाए तो आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप में यह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार तीसरी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर कब्जा जमा लिया। ऑस्ट्रेलिया ने कुल तीन मुकाबलों में से दो मुकाबले जीतकर 5 पॉइंट्स हासिल किए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी है। श्रीलंका के साथ मुकाबला रद्द होने के चलते ऑस्ट्रेलिया को एक पॉइंट मिला था। ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम 4 पॉइंट्स के साथ और तीसरे नंबर पर भारत 4 पॉइंट्स के साथ मौजूद है।
पाकिस्तान की पारी में नहीं दिखाई दिया दम
हालांकि शुरुआती पारी में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन पूरी तरह बिखर गई। ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 76 के स्कोर पर अपने अहम विकेट खो दिए थे। मगर ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी की। मूनी ने अलीना किंग के साथ 106 रनों की शानदार पार्टनरशिप की और ऑस्ट्रेलिया को 221 के स्कोर तक पहुँचाया। एलीना किंग ने 51 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की टीम इस मुकाबले में जीत के लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन सिद्धरा अमीन ने बनाए। सिद्धरा अमीन ने 35 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक नहीं पहुँच पाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट किम गर्थ ने लिए। किम गर्थ ने तीन विकेट झटके, जबकि मेगन शुट्ट ने दो और एनाबेल सदरलैंड ने दो विकेट हासिल किए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार थी:
ऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, अलाना किंग, मेगन शुट्ट
पाकिस्तान की टीम: मुनीबा अली, सदफ शमस, सिद्रा अमीन, एमान फातिमा, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, डायना बेग





