MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

IND vs SA तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया। अब भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो चुका है।
IND vs SA तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है और सीरीज में बढ़त बना ली है। अब पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत 2-1 से आगे हो गया है। दरअसल रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 118 रन के लक्ष्य को मात्र 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत ने 7 विकेट शेष रहते हुए जीत दर्ज की। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप सिंह ने दो विकेट हासिल किए और उन्होंने चार ओवर में मात्र 13 रन दिए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम कम स्कोर पर सिमट गई।

इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने इस रन चेज को बिल्कुल आसान बना दिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत की, जबकि तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

साउथ अफ्रीका ने मात्र 117 रन बनाए

दरअसल मुकाबले पर नजर डालें तो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। साउथ अफ्रीका की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स मैदान में उतरे थे, हालांकि दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। डिकॉक मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए, तो वहीं रीजा हेंड्रिक्स खाता भी नहीं खोल सके। साउथ अफ्रीका ने 7 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। डेवाल्ड ब्रेविस भी 2 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए, जबकि कॉर्बिन बॉश भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि डोनोवन फेरेरा ने महत्वपूर्ण 20 रन बनाए। वहीं कप्तान एडन मार्क्रम ने 46 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान मार्क्रम ने 6 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी।

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शानदार पारी

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे। अभिषेक शर्मा ने आते ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। दरअसल अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 35 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा के बल्ले से 3 चौके और 3 शानदार छक्के निकले। वहीं दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी संभलकर बल्लेबाजी की। शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली और 5 चौके जड़े। भारत ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद तिलक वर्मा ने आकर पारी को आगे बढ़ाया। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों में 25 रनों की संयमित पारी खेली। हालांकि एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव सस्ते में आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने मात्र 12 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने मात्र 4 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी और भारत ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।