Sat, Dec 27, 2025

भारतीय क्रिकेट में मची खलबली! इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी आशीष नेहरा को कोच बनाने की मांग, जानिए क्या है कारण

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में खलबली मची हुई है। दरअसल, ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने के चलते बीसीसीआई ने एक्शन लिया और तीन स्टाफ मेंबर्स को बाहर कर दिया। वहीं, इसी बीच अब नए कोच को लेकर जंग छिड़ी हुई है। दरअसल, एक दिग्गज खिलाड़ी ने बीसीसीआई को आशीष नेहरा को कोच बनाने की सिफारिश की है।
भारतीय क्रिकेट में मची खलबली! इस दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी आशीष नेहरा को कोच बनाने की मांग, जानिए क्या है कारण

पिछला कुछ समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आसान नहीं रहा। हालांकि टीम ने बीच में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बड़ा खिताब अपने नाम किया, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को बुरी हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह हार के चलते टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई, जिसके बाद टीम पर कई गंभीर सवाल उठे। बाद में बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए सपोर्ट स्टाफ से तीन लोगों को बाहर कर दिया। साथ ही बैटिंग कोच अभिषेक नायर को भी टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं अब इसी बीच कोच के नए पद को लेकर आशीष नेहरा के नाम की सिफारिश एक दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी है।

इस दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय टीम को नए कोच के रूप में आशीष नेहरा मिलना चाहिए। बता दें, अभिषेक नायर भारतीय टीम से बाहर होने के बाद अब आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए हैं। वह मौजूदा सीजन में ही टीम के साथ अपना वक्त बिता रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की यह सिफारिश

इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भारत के हेड कोच के सपोर्ट में आशीष नेहरा को नियुक्त करने की मांग की है। उनका मानना है कि कोचिंग पद के लिए आशीष नेहरा के नाम पर विचार किया जाना चाहिए। बता दें कि आशीष नेहरा 2022 से ही गुजरात टाइटंस की टीम से जुड़े हुए हैं। गुजरात टाइटंस ने उनके मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और मौजूदा सीजन में भी टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में हरभजन सिंह ने उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए ही यह बात कही है। उनके मुताबिक भारतीय टीम के लिए आशीष नेहरा से बेहतर और कोई विकल्प नहीं हो सकता।

शानदार रहा है आशीष नेहरा का कोचिंग करियर

दरअसल, इसे लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि मौजूदा समय को देखते हुए भारतीय टीम को नेहरा से बेहतर और कोई कोच नहीं मिल सकता। वह एक महान कोच हैं। दरअसल, हरभजन सिंह ने कहा कि आशीष नेहरा से यह पूछना चाहिए कि क्या वह भारतीय टीम के लिए काम करना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आशीष नेहरा यह करने के लिए तैयार रहेंगे। उनसे बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता। बता दें कि कोच को लेकर हमेशा से ही भारतीय टीम में एक अलग जंग देखने को मिली है। आशीष नेहरा की कोचिंग में गुजरात टाइटंस की टीम ने 2022 में आईपीएल का खिताब भी जीता था, जबकि 2023 में टीम फाइनल में पहुंची थी और उपविजेता बनी थी। हालांकि 2024 का साल गुजरात के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, जबकि 2025 में अब तक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।