MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टइंडीज का सामना करेगी भारतीय टीम, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टइंडीज का सामना करेगी भारतीय टीम, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। जुलाई के अंतिम सप्ताह में वाइट-बॉल क्रिकेट के लिए विंडीज का दौरा करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने इस दौरे पर शिखर धवन के नेतृत्व युवा टीम को भेजने का फैसला किया है, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है।

इस दौरान बेहद ही टाइट शेड्यूल के चलते कप्तान रोहित शर्मा सहित विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं, एकदिवसीय टीम में संजू सैमसन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने वापसी की है। इनके अलावा ईशान किशन और शुभमन गिल भी इस दौरान टीम का हिस्सा होंगे।

इंग्लैंड में होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के बाद भारत वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां वह तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेंगी। हालांकि, अभी सिर्फ तीन वन-डे मैचों के लिए टीम की घोषणा की गई है। उम्मीद लगाई जा रही सीनियर खिलाड़ी टी-20 सीरीज में वापसी कर सकते है क्योंकि यह सीरीज टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है।

ये भी पढ़े … टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में एफआईआर दर्ज

वन-डे के लिए भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम

वन-डे सीरीज

पहला वनडे : 22 जुलाई
दूसरा वनडे : 24 जुलाई
तीसरा वनडे : 27 जुलाई

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 : 29 जुलाई
दूसरा टी-20 : 1 अगस्त
तीसरा टी-20 : 2 अगस्त
चौथा टी-20 : 6 अगस्त
पांचवां टी-20 : 7 अगस्त