MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IPL 2022: KKR की संभावित टीम जो CSK के खिलाफ आज उतरेगी मैदान में

Published:
Last Updated:
IPL 2022: KKR की संभावित टीम जो CSK के खिलाफ आज उतरेगी मैदान में

स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल के 15वें संस्करण की भव्य शुरुआत होने जा रही है, जिसकी शुरुआत अब तक की सबसे मजबूत CSK टीम जोकि 9 बार की फाइनलिस्ट हैं, का मुकाबला दो बार की विजेता KKR से होगा।

जहां इस बार CSK की कप्तानी रवींद्र जडेजा कर रहे हैं। और उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव है। KKR टीम की बात करें तो यह टीम पिछले संस्करणों की तुलना में सबसे कमजोर टीम लगती है।

यह भी पढ़े- पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज, तैयार होगा रोजगार-विकास का रोडमैप, ये मुद्दे रहेंगे प्रमुख

आइए नजर डालते हैं इस मैच में KKR टीम के प्लेइंग लेवेन पर। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे सलामी बल्लेबाज करेंगे । तीसरे स्थान पर नीतीश राणा और उसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर सैम बिलिंग्स आ सकते है । आंद्रे रसेल और सुनील नरेन दोनों ही निचले क्रम में खेलते नज़र आएंगे । हमेशा की तरह एक्शन बल्लेबाज आंद्रे रसेल केकेआर टीम के फिनिशर की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़े- MP के इन कर्मचारियों को बड़ी राहत, 7वां वेतनमान एरियर भुगतान के निर्देश जारी

वही सुनील नारायण के साथ वरुण चक्रवर्ती स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे । शिवम मावी, उमेश यादव और समिका करुणारत्ने तेज गेंदबाज होंगे। करुणारत्ने खेलेंगे क्योंकि अभी पैट कमिंस पाकिस्तान में चल रही टेस्ट शृंखला का हिस्सा हैं।