MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे, बना दिए 13 हजार रन!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 153 मैचों में 13 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिससे वे सबसे तेज़ इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को भी छोड़ा पीछे, बना दिए 13 हजार रन!

इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच चल रहे टेस्ट मैच में जो रूट ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल उन्होंने टेस्ट करियर में 13,000 रन पूरे कर लिए हैं, वो भी सिर्फ 153 मैचों में। इसके साथ ही वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इतने कम मैचों में यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम था, जिन्होंने 159 मैचों में 13 हजार रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 266 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।

दरअसल जब भी क्रिकेट की बात होती है तो सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन अब जो रूट एक-एक करके उनके रिकॉर्ड्स की बराबरी कर उन्हें पीछे छोड़ रहे हैं। सचिन ने 266 मैचों में 13 हजार रन पूरे किए थे, वहीं जो रूट ने ये कारनामा सिर्फ 153 मैचों में कर दिखाया।

बस एक कदम दूर जो रूट ये बड़ा कारनामा करने से

दरअसल अब तक सिर्फ पांच बल्लेबाज़ ही टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन के क्लब में शामिल हो पाए हैं सचिन तेंदुलकर के अलावा इसमें जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़ और अब जो रूट का नाम शामिल है । बता दें कि रूट का औसत भी 50 के आसपास बना हुआ है और वे 36 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं। इससे ये साफ है कि वे न सिर्फ रन बना रहे हैं, बल्कि लगातार टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन कर रहे हैं। जो रूट ने 13 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, अब अगला पड़ाव 14,000 रन का है। टेस्ट क्रिकेट में यह मुकाम अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही छू पाए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बन सकते हैं

दरअसल जो रूट जिस लय में खेल रहे हैं, उसे देखकर लगता है कि वे आने वाले एक-दो सीजन में यह आंकड़ा भी पार कर सकते हैं। रूट का फिटनेस लेवल, कंसिस्टेंसी और इंग्लैंड की टेस्ट टीम में उनकी पक्की जगह इस बात का संकेत देती है कि उनका करियर अभी लंबा चल सकता है। बता दें कि इंग्लैंड का अगला बड़ा मुकाबला भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही होना है, जहां रूट पर सबकी निगाहें रहेंगी। ऐसे में अगर उन्होंने वहां भी रन बरसाए, तो 14 हजार रन का सपना भी जल्द हकीकत बन सकता है। और जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे।