MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स! पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
वेंकटेश अय्यर को लेकर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक बड़ा ट्वीट किया है। दरअसल मोहम्मद कैफ का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाएगी।
वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स! पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

आईपीएल 2025 में वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को लेकर एक बड़ा दाव खेल सकती है। दरअसल टीम वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए अपना नया कप्तान चुन सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। जिसके चलते अब टीम के सामने कप्तान का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। हालांकि टीम में रिंकू सिंह भी कप्तानी की दावेदारी ठोक रहे हैं। इसके अलावा टीम आंद्रे रसल को भी अपना कप्तान चुन सकती है।

कोलकाता का टीम ने बड़ी रकम में ख़रीदा

दरअसल वेंकटेश अय्यर पिछले दो सीजन से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। टीम ने इस बार वेंकटेश अय्यर को रिटेन नहीं किया था। लेकिन मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने वेंकटेश ईयर पर बड़ी रकम खर्च की। दरअसल टीम ने अय्यर को 23.75 करोड रुपए में टीम में शामिल किया। अगर वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान बनते हैं तो, वह मध्य प्रदेश से पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे।

जानिए क्या बोले मोहम्मद कैफ

वहीं कप्तानी को लेकर मीडिया द्वारा जब वेंकटेश अय्यर से पूछा गया तो वेंकटेश अय्यर ने कहा “कौन नहीं चाहेगा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लीड करना। अगर मुझे कप्तानी का मौका मिलता है, तो खुशी होगी। मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।” ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि वेंकटेश अय्यर कप्तानी को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वेंकटेश अय्यर की कप्तानी को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है। इसे लेकर मोहम्मद कैफ ने भी एक ट्वीट किया था। दरअसल उन्होंने लिखा कि “वेंकटेश अय्यर पर केकेआर का 23.75 करोड़ रुपए खर्च करना उनकी कप्तानी की पुष्टि करता है। अपने एमपी के कोच चंद्रकांत पंडित का साथ रहने से उन्हें मदद मिलेगी। अय्यर के पास बड़ा मौका है।”