MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Ind vs Eng: कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे पस्त हुए अंग्रेज, झटके पांच विकेट, इस पूर्व महान खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

Published:
Ind vs Eng: कुलदीप यादव की गेंदबाजी के आगे पस्त हुए अंग्रेज, झटके पांच विकेट, इस पूर्व महान खिलाड़ी को छोड़ा पीछे

Kuldeep Yadav Cricket Career: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच की शुरूआत आजा गुरूवार से हो चुकी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अंग्रेजों की टीम ने पहले ही दिन 57.4 ओवर में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में भारत की कसी गेंदबाजी के आगे अंग्रेजी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक पाए। वहीं चाइनामैन कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की। जिसके बदौलत उन्होंने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। कुलदीप ने पूर्व कप्तान को विकेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

कुलदीप ने टेस्ट में पूरे किए 50 विकेट

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकालबे की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल करने में कामयाब हुए। कुलदीप ने टीम के टॉप 5 बल्लेबाजों को पवेलियन में भेजने में सफल हुए। इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी ब्रेयस्टो और बेन स्टोक्स का विकेट चटकाए। वहीं इस कमाल की गेंदबाजी के बदौलत कुलदीप ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 50 का आकड़ा पूरा करते हुए 51 विकेट हासिल कर लिए हैं।

पूर्व कप्तान को छोड़ा पीछे

भारत के चाइनामैन कुलदीप यादव ने विकेट के मामले में भारत के पूर्व कप्तान महान बिशन सिंह बेदी को पीछे छोड़ते हुए 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 77 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 273 विकेट हासिल किए थे। वहीं, कुलदीप ने उनको पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट करियर के 150 मैचों में कुल 278 विकेट हासिल कर लिए हैं।

कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि कुलदीप यादव ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। उन्होंने अभी तक 103 वनडे में कुल 168 विकेट, 35 T20 में 59 विकेट और 12 टेस्ट मैचों में कुल 51 विकेट हासिल किए हैं। वहीं क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन चुके हैं।

तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी

  • रविचंद्रन अश्विन
  • रवींद्र जड़ेजा
  • जसप्रीत बुमराह
  • भुवनेश्वर कुमार
  • कुलदीप यादव