MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

जब बहन की दोस्त को दिल बैठा ये क्रिकेटर और रचा ली शादी, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है ये लव स्टोरी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। उन्होंने अपनी बहन की दोस्त रिवाबा से पहली मुलाकात में ही प्यार कर लिया था। जानिए कैसे शुरू हुई दोनों की प्रेम कहानी और कैसे जडेजा ने बनाई अपनी निजी जिंदगी को भी उतना ही कामयाब जितना क्रिकेट करियर को बनाया।
जब बहन की दोस्त को दिल बैठा ये क्रिकेटर और रचा ली शादी, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है ये लव स्टोरी

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ना सिर्फ मैदान पर अपने खेल से दिल जीतते हैं, बल्कि उनकी लव स्टोरी भी लोगों को काफी पसंद आती है। जडेजा की रिवाबा से मुलाकात साल 2016 में एक पार्टी के दौरान हुई थी, जहां उनकी बहन ने दोनों की जान-पहचान कराई थी। पहली नजर में ही जडेजा को रिवाबा पसंद आ गई थीं। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई और कुछ ही महीनों में यह रिश्ता प्यार में बदल गया। फिर 17 अप्रैल 2016 को दोनों ने शादी कर ली।

दरअसल रवींद्र जडेजा की लव स्टोरी को खास बनाता है उसका फिल्मी स्टाइल। रिवाबा, जडेजा की बहन की दोस्त थीं और दोनों की पहली मुलाकात भी बहन की वजह से ही हुई। जडेजा का ध्यान शुरू में सिर्फ क्रिकेट पर था, लेकिन जब रिवाबा उनकी जिंदगी में आईं तो उन्होंने जल्दी ही शादी करने का फैसला कर लिया। शादी में क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। रिवाबा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वह एक एक्टिव पॉलिटिकल फेस भी हैं। इस शादी से दोनों की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी सकारात्मक बदलाव आया।

रिवाबा जडेजा कौन हैं?

बता दें कि रिवाबा ना सिर्फ जडेजा की जीवनसंगिनी हैं, बल्कि खुद एक मजबूत पहचान रखती हैं। वह गुजरात के जामनगर नॉर्थ से विधायक हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं। राजनीति में उनकी सक्रियता काफी नजर आती है और वह कई सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेती हैं। क्रिकेट फैंस अक्सर उन्हें स्टेडियम में जडेजा को चीयर करते हुए देखते हैं। उनकी मौजूदगी से यह साफ होता है कि वह अपने पति के करियर में हर कदम पर साथ हैं। एक जिम्मेदार पत्नी, मां और नेता के तौर पर वह कई भूमिकाएं निभा रही हैं।

मैदान के हीरो, घर के भी सुपरस्टार

दरअसल रवींद्र जडेजा को क्रिकेट में उनकी गेंदबाजी, शानदार फील्डिंग और दमदार बल्लेबाज़ी के लिए जाना जाता है। टीम इंडिया के लिए उन्होंने कई मुकाबले जिताए हैं। मैदान के बाहर भी वह एक जिम्मेदार पति और पिता हैं। उनकी और रिवाबा की एक बेटी है, और दोनों अक्सर फैमिली टाइम को एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हैं। आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय मैच, जडेजा का हरफनमौला अंदाज उन्हें खास बनाता है।