पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 22 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम की जीत में ऑलराउंडर सैम अयूब ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने पहले बल्ले से 40 रन बनाए और फिर गेंद से 2 विकेट भी झटके।
यह सीरीज 2026 में होने वाले T20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए यह जीत आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित होगी।
टॉस जीतकर पाकिस्तान की सधी हुई शुरुआत
मैच में पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो टीम के लिए सही साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने तूफानी शुरुआत करते हुए महज 22 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। हालांकि, दूसरे छोर से उन्हें मजबूत साथ नहीं मिला।
कप्तान बाबर आजम एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 20 गेंदों का सामना कर केवल 24 रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान का मध्यक्रम भी लड़खड़ा गया और चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही कंगारू टीम
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने महज 28 रन के स्कोर पर अपने दो अहम विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम दबाव से उबर नहीं पाई और नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरून ग्रीन ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने 31 गेंदों में 36 रन बनाए, जो टीम की ओर से सर्वोच्च स्कोर था। हालांकि, उन्हें किसी दूसरे बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी।
गेंदबाजों ने दिलाई पाकिस्तान को जीत
पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 168 रनों के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। टीम के लिए स्पिनर अबरार अहमद और ऑलराउंडर सैम अयूब सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए। गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया, जो अंत में पाकिस्तान की जीत का मुख्य कारण बना।





