भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। मौजूदा ब्रेक पर चल रहे रोहित ने एक नई भूमिका में आने का संकेत दिया है, जिसके बारे में वह मंगलवार, 30 जनवरी को बड़ा खुलासा करेंगे। इस पोस्ट के बाद से ही फैंस के बीच तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
क्या है रोहित की इंस्टाग्राम स्टोरी?

रोहित शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संक्षिप्त संदेश पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, ‘New role coming, कल दोपहर बड़ा खुलासा होगा।’ इस छोटे से संदेश ने क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह ‘नई भूमिका’ मैदान के अंदर की है या मैदान के बाहर किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ी है।
संन्यास की आशंका से चिंतित हुए फैंस
इस पोस्ट से फैंस की चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि पहले भी बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए ही संन्यास की घोषणा की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ही किया था। रोहित ने पिछले साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, जिसके कुछ ही समय बाद विराट ने भी इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।
यही वजह है कि फैंस इस बार भी किसी अप्रत्याशित घोषणा को लेकर आशंकित हैं। हालांकि, रोहित और विराट वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं और उम्मीद की जा रही है कि वे 2027 विश्व कप तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
वर्ल्ड कप 2023 पर भी की थी बात
हाल ही में रोहित शर्मा का एक प्रोमो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह T20 विश्व कप 2026 के संदर्भ में 2023 वनडे विश्व कप फाइनल पर बात करते दिखे थे। उस प्रोमो में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ अपनी रणनीति का खुलासा किया था।
“इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया था। इनके लिए एक अच्छा गिफ्ट बनता है। स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड, मैक्सवेल, स्टोइनिस, जैम्पा, मेरा प्लान सभी को अटैक करने का था।” — रोहित शर्मा
फिलहाल रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और अब T20 सीरीज से ब्रेक पर हैं। सभी की निगाहें अब 30 जनवरी पर टिकी हैं, जब इस सस्पेंस से पर्दा उठेगा।





