दुबई में खेले गए ACC Men’s Under-19 Asia Cup 2025 के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। रविवार को हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 348 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके दबाव में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई और पूरी टीम 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पावरप्ले के भीतर ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिससे टीम कभी भी मैच में वापसी नहीं कर सकी। लगातार गिरते विकेटों और बढ़ते रन रेट के दबाव ने भारतीय पारी को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
समीर मिन्हास की तूफानी पारी
इससे पहले, टॉस हारकर या जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 347 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की इस विशाल पारी के नायक समीर मिन्हास रहे, जिन्होंने 172 रनों की आतिशी पारी खेली। यह पारी मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई।
मिन्हास को अहमद हुसैन का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 56 रनों का योगदान दिया। इन दोनों की पारियों ने पाकिस्तान को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, जिससे भारतीय गेंदबाजों पर भारी दबाव बन गया।
वैभव सूर्यवंशी का संघर्ष नाकाफी
348 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। मुख्य बल्लेबाजों के सस्ते में आउट होने के बाद मध्यक्रम पर बहुत ज्यादा दबाव आ गया। वैभव सूर्यवंशी ने 26 रन बनाकर कुछ देर संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया और खिताबी जीत दर्ज की।
मैच और सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए समीर मिन्हास को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। इस एकतरफा जीत के साथ पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है।





