Hindi News

चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2026 की मेजबानी पर संकट, सुरक्षा के लिए 4.5 करोड़ खर्च कर AI कैमरे लगाएगी RCB

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 के बाद हुए हादसे के चलते बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2026 के मैचों पर अनिश्चितता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सुरक्षा पुख्ता करने के लिए 4.5 करोड़ रुपये की लागत से AI कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसका पूरा खर्च फ्रेंचाइजी खुद उठाएगी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL 2026 की मेजबानी पर संकट, सुरक्षा के लिए 4.5 करोड़ खर्च कर AI कैमरे लगाएगी RCB

IPL 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर IPL 2026 की मेजबानी को लेकर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पिछले सीजन में टीम की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हुए हैं। इसी अनिश्चितता को दूर करने के लिए RCB फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा कदम उठाया है।

RCB ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को पत्र लिखकर स्टेडियम में अत्याधुनिक AI-सक्षम कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है। फ्रेंचाइजी ने साफ किया है कि इस प्रोजेक्ट का करीब 4.5 करोड़ रुपये का पूरा खर्च वह खुद उठाएगी। इस पहल का मकसद भविष्य में IPL जैसे बड़े आयोजनों का सुरक्षित और सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।

क्या है RCB का AI सुरक्षा प्लान?

RCB के प्रस्ताव के मुताबिक, चिन्नास्वामी स्टेडियम परिसर में लगभग 300-350 AI-सक्षम कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सिर्फ निगरानी तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भीड़ के व्यवहार, लोगों की आवाजाही, कतारों और एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स पर पैनी नजर रखेंगे। इससे किसी भी असामान्य गतिविधि का तुरंत पता लगाकर समय पर कार्रवाई की जा सकेगी।

पुणे बन सकता है RCB का नया होम ग्राउंड?

RCB का यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है जब ऐसी खबरें थीं कि IPL 2026 में टीम अपने घरेलू मैच बेंगलुरु की जगह पुणे में खेल सकती है। इन अटकलों को तब और बल मिला जब महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने पुष्टि की कि दिसंबर के आखिरी हफ्ते में RCB और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने पुणे स्थित MCA स्टेडियम का दौरा किया था।

फिलहाल यह तय नहीं है कि RCB अगले सीजन में अपने घरेलू मैच कहां खेलेगी। अगर चिन्नास्वामी स्टेडियम को सुरक्षा कारणों से मंजूरी नहीं मिलती है, तो फ्रेंचाइजी को मजबूरन दूसरे शहरों का रुख करना पड़ सकता है। RCB का यह कदम बेंगलुरु में ही अपने घरेलू मैच खेलने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।