MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्या आज ऋषभ पंत करेंगे बल्लेबाजी? या भारत के सामने खड़ी होगी परेशानी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच का अंतिम दिन है। आज के मैच में सबसे बड़ा सवाल ऋषभ पंत को लेकर उठ रहा है क्या ऑल आउट हो जाने के बाद ऋषभ पंत आज बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे?
क्या आज ऋषभ पंत करेंगे बल्लेबाजी? या भारत के सामने खड़ी होगी परेशानी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अब तक टेस्ट सीरीज में तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से दो मुकाबलों पर इंग्लैंड की टीम ने कब्जा जमाया है, जबकि एक मुकाबला भारत ने जीता है। भारत सीरीज में 2-1 से पीछे चल रहा है। आज दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का अंतिम दिन है। इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच में भी मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है, जबकि भारत की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं। आज भारत को दिनभर बल्लेबाजी करनी है, ऐसे में सभी बल्लेबाजों की जरूरत पड़ने वाली है।

लेकिन पहली पारी में चोटिल हुए ऋषभ पंत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। हालांकि उन्होंने चोट लगने के बावजूद भी मैदान पर बने रहने का निर्णय किया था और रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर से बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे। इस दौरान उन्होंने अर्धशतक भी लगाया था, लेकिन आज का मुकाबला और भी रोमांचक होने वाला है।

मैच का हाल जानिए

यह देखना भी दिलचस्प रहेगा कि क्या आज पांचवें दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे या नहीं। फिलहाल भारत 174 रन बना चुका है। इस समय के.एल. राहुल और शुभमन गिल दोनों ही मैदान पर टिके हुए हैं। दोनों ही अपने शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे चल रहा है। अगर भारत लंच तक इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी कर लेता है, तो भारत को इंग्लैंड को लक्ष्य देना होगा। ऐसे में भारत के सभी बल्लेबाजों की भूमिका आज महत्वपूर्ण हो जाएगी। लेकिन भारत के सामने सबसे बड़ी परेशानी ऋषभ पंत को लेकर खड़ी हो गई है। दरअसल, ऋषभ पंत का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जिस कारण उनका बल्लेबाजी करना मुश्किल नजर आ रहा है।

क्या बोले भारत के कोच

हालांकि अब ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर कोच सीतांशु कोटक ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उन्होंने यह खुलासा किया है कि ऋषभ पंत पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। यानी ऋषभ पंत चोटिल होने के बावजूद एक बार फिर मैदान पर उतरते हुए दिखाई देंगे। कोच की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि स्टार बल्लेबाज बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेगा। अगर भारत को जरूरत लगती है, तो ऋषभ पंत मैदान पर उतरेंगे। बता दें कि आज भारत ड्रॉ के लिए बल्लेबाजी कर सकता है। इसे लेकर भारत के कोच का कहना है कि पहले से कोई योजना नहीं बनाई गई है। योग्यता के अनुसार ही खेल होगा। अगर ऋषभ पंत की जरूरत लगती है, तो वह मैदान में उतरेंगे। हम अनावश्यक जोखिम से बचने की कोशिश करेंगे। अगर वह पूरी तरह से तैयार हैं, तो मैदान पर उतर सकते हैं।