MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऋषभ पंत? इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए तैयार पंत

Written by:Rishabh Namdev
Published:
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। अगर वो इस सीरीज में 268 रन बना लेते हैं, तो महेंद्र सिंह धोनी का 12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट जाएगा। पंत ने इंग्लैंड में अब तक 511 रन बना लिए हैं।
12 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेंगे ऋषभ पंत? इंग्लैंड में धमाल मचाने के लिए तैयार पंत

टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर इंग्लैंड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान वो इतिहास के बेहद करीब खड़े हैं। दरअसल, अगर ऋषभ पंत इस सीरीज में 268 रन बना लेते हैं, तो वो इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों में 778 रन बनाए थे।

दरअसल ऋषभ पंत अब तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34.06 की औसत से 511 रन बनाए हैं, जिनमें दो शानदार शतक शामिल हैं। उनका डेब्यू भी इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में इसी धरती पर हुआ था।

विकेटकीपरों की लिस्ट में ऋषभ पंत टॉप पर आ सकते हैं

बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल इस लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं। लेकिन मौजूदा फॉर्म और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं लग रहा। अगर वह इस टेस्ट सीरीज में 268 रन बना लेते हैं, तो न केवल धोनी को पीछे छोड़ देंगे, बल्कि वो इंग्लैंड में 800 रन बनाने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन जाएंगे। यह लिस्ट बताती है कि इंग्लैंड की पिचों पर विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहा। मगर पंत ने यहां ना सिर्फ रन बनाए हैं, बल्कि गेम चेंजर की तरह खेला है। उनके पास आक्रामक स्ट्रोक प्ले और परिस्थितियों के मुताबिक खेलने की क्षमता है, जो उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर

दरअसल इतना ही नहीं, ऋषभ पंत ने एक और बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपरों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम 6-6 टेस्ट शतक दर्ज हैं। अब अगर पंत एक और शतक जड़ते हैं, तो वह अकेले इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच जाएंगे। पंत ने जो रन बनाए हैं, वो सिर्फ नंबर बढ़ाने के लिए नहीं थे, बल्कि मैच के परिणाम को प्रभावित करने वाले रहे हैं। खासकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम को संकट से निकालते हुए जीत दिलाई है। ऐसे में अगर वह इस सीरीज में भी इसी फॉर्म में रहते हैं, तो टीम इंडिया को काफी फायदा होगा।