MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एक वनडे मुकाबले में लगी 87 बाउंड्री, बल्लेबाजों ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई, जानें मैच का पूरा हाल

Written by:Rishabh Namdev
Published:
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ रनों की वर्षा हुई है। दरअसल, इस मुकाबले में दोनों टीमों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 658 रन बना दिए। इस मुकाबले में कुल 87 बाउंड्री लगी हैं। चलिए जानते हैं इस मैच का पूरा हाल।
एक वनडे मुकाबले में लगी 87 बाउंड्री, बल्लेबाजों ने की गेंदबाजों की जमकर कुटाई, जानें मैच का पूरा हाल

बीते दिन वनडे क्रिकेट का एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले ने सभी को हैरान कर दिया। मैदान में पहुंचे दर्शकों का पैसा वसूल हो गया। दरअसल, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में बल्लेबाजों ने आग बरसाई। मुकाबले में चौकों और छक्कों की बारिश हो गई। साउथ अफ्रीका ए के प्लेयर जॉर्डन हरमन और न्यूजीलैंड ए के खिलाड़ी डेल फिलिप्स ने शतकीय पारी खेली। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। इस मुकाबले में कुल मिलाकर 650 से ज्यादा रन बने।

यह रोमांचक मुकाबला साउथ अफ्रीका ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 13 रन के स्कोर पर ही गंवा दिया था। फिर जो हुआ, वह देखने लायक था।

जॉर्डन हरमन ने 153 गेंदों में 186 रन बनाए

दरअसल, रिवाल्डो मूनसामी और जॉर्डन हरमन ने साउथ अफ्रीका ए की टीम को संभाला। रिवाल्डो ने 88 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि जॉर्डन हरमन ने 153 गेंदों में 186 रन बनाए और नाबाद लौटे। इस दौरान अपनी पारी में जॉर्डन ने 26 चौके और तीन छक्के लगाए। टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 348 रनों का बड़ा स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड ए टीम को 350 रनों का लक्ष्य दिया। साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी में कुल 43 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भी पीछे नहीं रही। हालांकि न्यूजीलैंड को जीरो के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया और साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत की ओर पहला कदम भी बढ़ा लिया।

डेल फिलिप्स ने 109 गेंदों में 147 रनों की बड़ी पारी खेली

लेकिन फिर न्यूजीलैंड की ओर से डेल फिलिप्स और जो कार्टर ने शानदार बल्लेबाजी की। डेल फिलिप्स ने 109 गेंदों में 147 रनों की बड़ी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि कार्टर ने भी 48 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। खराब रोशनी के चलते मैच को बीच में रोकना पड़ा और न्यूजीलैंड के सामने लक्ष्य 45 ओवर में 293 रनों का रख दिया गया। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम इस दौरान 45 ओवरों में 310 रन बना चुकी थी, जिस वजह से न्यूजीलैंड ए की टीम को 18 रनों से जीत हासिल हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी में 39 बाउंड्री लगाई, जिसके चलते इस मुकाबले में कुल 87 बाउंड्री लगीं।