Mon, Dec 29, 2025

शुभमन गिल को लेकर किया जा रहा बड़ा दावा! क्या सच में टीम के लिए वेतन में की कटौती? मालिक ने लालची कहकर किसपर कसा तंज?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, इस पोस्ट में शुभमन गिल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है, जबकि गुजरात टाइटंस की टीम के पूर्व कप्तान को लेकर भी तंज कसा जा रहा है। जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।
शुभमन गिल को लेकर किया जा रहा बड़ा दावा! क्या सच में टीम के लिए वेतन में की कटौती? मालिक ने लालची कहकर किसपर कसा तंज?

शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के बड़े सितारे हैं। यंग क्रिकेटर्स में सबसे पहले उनका नाम आता है। उन्होंने भारत को पिछले कुछ समय में महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं। यही कारण है कि वह फिलहाल वनडे क्रिकेट में दुनिया के पहले नंबर के बल्लेबाज़ हैं। इस समय वह आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं और गुजरात टाइटंस की टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में बड़ा दावा किया जा रहा है।

दरअसल, दावा किया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस की टीम के सीईओ अरविंद सिंह ने शुभमन गिल को लेकर कहा कि शुभमन गिल ने टीम के लिए अपने वेतन में कटौती की है। वह पूर्व खिलाड़ी की तरह लालची नहीं हैं।

क्या वाकई शुभमन गिल ने अपने वेतन में कटौती की?

बताया जा रहा है कि “पूर्व लालची खिलाड़ी” से यहां टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या पर तंज कसा गया है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की मानें तो अरविंद सिंह ने कहा, “शुभमन गिल ने अपनी फीस में कटौती की है ताकि हम रिटेंशन और लेन-देन में लाभ उठा सकें और बड़े खिलाड़ियों को खरीद सकें। उनके लिए पहले टीम आती है। वह किसी पूर्व खिलाड़ी की तरह लालची नहीं हैं।” इसके बाद सोशल मीडिया पर यह जंग छिड़ गई कि आखिर “लालची खिलाड़ी” किसे कहा गया है। कई यूज़र्स का कहना है कि लालची खिलाड़ी से हार्दिक पांड्या पर तंज कसा गया है। हालांकि अब तक इस बयान को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह बयान फेक है या असली।

शुभमन का बल्ला शांत!

बता दें कि इस समय शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की टीम के कप्तान हैं। हालांकि 2025 के मौजूदा सीजन में शुभमन का बल्ला शांत नजर आ रहा है। अब तक उन्होंने आईपीएल 2025 में पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें कुल 148 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक लगाया है। मौजूदा सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 61 रन है। उन्होंने 37 के एवरेज से बल्लेबाज़ी की है।

हार्दिक कर रहे कमाल

वहीं हार्दिक पांड्या के मौजूदा सीजन की बात की जाए तो हार्दिक ने चार मैचों में 81 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाज़ी में हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने चार मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। हार्दिक का यह सीजन बेहद शानदार जा रहा है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट ने सनसनी फैला दी है।