Tue, Dec 23, 2025

आज किया जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान का ऐलान, Virat Kohli और Rajat Patidar हैं सबसे बड़े दावेदार!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम के फैंस के लिए आज यानी 13 फरवरी का दिन बेहद खास होने वाला है। दरअसल, आज टीम 2025 आईपीएल के लिए अपने कप्तान का ऐलान करने वाली है। इस पूरे कार्यक्रम को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
आज किया जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान का ऐलान, Virat Kohli और Rajat Patidar हैं सबसे बड़े दावेदार!

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रजत पाटीदार (Rajat Patidar), लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट और क्रुणाल पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने रिटेंशन लिस्ट में सभी को चौंका दिया था। टीम ने सिर्फ तीन ही खिलाड़ियों को रिटेन किया और अपने पिछले कप्तान फाफ डू प्लेसिस को भी रिलीज कर दिया, जिसके चलते सवाल उठने लगे कि आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी।

लंबे समय से इस पर चर्चा की जा रही थी कि RCB की कप्तानी के लिए प्रमुख दावेदार कौन है। आज इस बात का फैसला टीम द्वारा कर दिया जाएगा कि आईपीएल 2025 में आरसीबी किस खिलाड़ी पर पहला खिताब जीतने की जिम्मेदारी सौंपने वाली है।

विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी जा सकती है कप्तानी

प्रमुख दावेदारों की बात की जाए तो इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम सबसे पहले दिखाई दे रहा है। दरअसल, विराट कोहली ने लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी की है। 2013 से 2021 तक विराट कोहली आरसीबी के कप्तान रहे हैं। इस दौरान टीम ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। हालांकि, 2016 में टीम ने फाइनल मुकाबला खेला था, लेकिन हैदराबाद से हार का सामना किया। ऐसे में अनुभव के चलते विराट कोहली को एक बार फिर आरसीबी की टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन आरसीबी में कप्तानी के लिए उनसे बड़ा चेहरा कोई नजर नहीं आ रहा है।

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) भी प्रमुख दावेदार

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो टीम रजत पाटीदार को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की टीम की कप्तानी की थी। मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए रजत पाटीदार ने टीम को मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाया। पूरे टूर्नामेंट में रजत पाटीदार की कप्तानी बेहद शानदार रही। उन्होंने कप्तान के तौर पर भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। दरअसल, रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एक युवा खिलाड़ी हैं और लंबे समय तक कप्तान बनाए जाने के लिए उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रजत पाटीदार ने पिछले कुछ समय में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें रिटेन लिस्ट में भी शामिल किया गया था। ऐसे में रजत पाटीदार भी एक बड़े दावेदार हो सकते हैं।