Sun, Dec 28, 2025

विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा है रिकॉर्ड? आंकड़े देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
विराट कोहली लंबे अंतराल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेलेंगे। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है। जानकारी दे दें कि विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही भारतीय टीम में जगह बनाई थी।
विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा है रिकॉर्ड? आंकड़े देखकर हैरान रह जाएंगे आप!

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दो बड़े खिलाड़ी नजर आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही खिलाड़ी इस घरेलू फॉर्मेट में खेलेंगे। लंबे समय बाद ये बड़े खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी का टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शुरू होगा और 18 जनवरी तक खेला जाएगा। सबसे बड़े खिलाड़ियों में विराट कोहली का नाम शामिल है। विराट कोहली दिल्ली की ओर से इस टूर्नामेंट में उतरेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में देश की 32 टीमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है।

डोमेस्टिक क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है। इन 32 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। हालांकि दिल्ली की कप्तानी विराट कोहली को नहीं सौंपी गई है। दिल्ली टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। टीम में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। ऋषभ पंत और विराट कोहली दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट के बड़े नाम हैं।

कैसा रहा है विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड?

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली के रिकॉर्ड शानदार रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद ही विराट कोहली को सीनियर टीम में मौका दिया गया था। आखिरी बार 2010 में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का टूर्नामेंट खेला था। विराट कोहली ने 2008 से 2010 के बीच दिल्ली की टीम के लिए कुल 13 मुकाबले खेले, जिनमें बल्लेबाजी करते हुए 819 रन बनाए। विराट कोहली का इन मुकाबलों में 68 का औसत रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहतरीन माना जाता है। विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली के नाम चार शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं। साल 2009 विराट कोहली के लिए शानदार रहा। इस सीजन विराट कोहली ने 7 मुकाबलों में 534 रन बनाए थे और इस सीजन में विराट कोहली के बल्ले से चार शतक निकले थे। साल 2009 में विजय हजारे ट्रॉफी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली ही बने थे। दिल्ली के लिए आज भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है।

लंबे समय बाद खेलेंगे यह टूर्नामेंट

हाल ही में विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने लगातार दो शतक लगाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी विराट कोहली के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में भी विराट कोहली ने 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इससे साबित होता है कि विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में दिल्ली के लिए विराट कोहली का शामिल होना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि विराट कोहली के लिए यह टूर्नामेंट खास होने वाला है और लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में एक बार फिर विराट कोहली अपना प्रदर्शन दोहरा सकते हैं।

इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो अब तक विराट कोहली ने भारत के लिए 308 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिनमें 296 पारियों में 14,557 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 53 शतक और 76 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में विराट कोहली का औसत 58.5 का रहा है। वहीं टेस्ट में भी विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी के रूप में नजर आए हैं। विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों की 210 पारियों में 9,230 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। टेस्ट में विराट कोहली का औसत 46.9 का रहा है। टी20 में विराट कोहली ने 125 मुकाबलों की 117 पारियों में 4,188 रन बनाए हैं। विराट कोहली के नाम टी20 में एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज हैं।