MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

टिम साउदी ने रचा इतिहास, T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

Published:
टिम साउदी ने रचा इतिहास, T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

NZ vs PAK: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला गुरूवार को खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 46 रनों से करारी हार मिली है। न्यूजीलैंड की टीम ने जहां सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। वहीं स्टार गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ा कारनामा करके दिखाया है। उन्होंने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक रिकॉरड बनाकर इतिहास रच दिया है। अब तक ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 150 विकेट का आंकड़ा किया पार

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कमाल की गेंदबाजी की। जहां उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में 6.25 के औसत से 25 रन देकर 4 विकेट निकाले। इस दौरान टिम साउदी ने अब्बास अफरीदी का विकेट लेकर अपने T20 क्रिकेट करियर का 150 विकेट लिया। वहीं इसके साथ ही हारिस रऊफ को आउट किया। जिससे उनके T20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 151 विकेट हो गए। ऐसा करने वाले क्रिकेट के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा 118 मैचों की कुल 115 पारियों में कर के दिखाया है।

T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी

  • न्यूजीलैंड- टिम सउदी- 118 मैच- 151 विकेट
  • बांग्लादेश- शकीब अल हसन- 117 मैच- 140 विकेट
  • अफगानिस्तान- राशिद खान- 82 मैच- 130 विकेट
  • न्यूजीलैंड- ईश सोढ़ी- 106 मैच- 127 विकेट
  • श्रीलंका- लसिथ मलिंगा- 84 मैच- 107 विकेट