MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए ट्रैविस हेड? क्या सच में इतना बदल गए हैं आल टाइम स्टार बल्लेबाज?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
T20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज ट्रैविस हेड (travis head) ने ऑल टाइम स्टार विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इस समय ट्रैविस हेड आईपीएल में बिजी हैं। ट्रैविस हेड का कहना है कि अब विराट कोहली पहले से भी ज्यादा बदल चुके हैं।
विराट कोहली को लेकर ये क्या बोल गए ट्रैविस हेड? क्या सच में इतना बदल गए हैं आल टाइम स्टार बल्लेबाज?

विराट कोहली ऑल टाइम स्टार रहे हैं। हमेशा से ही उनके दुनिया भर में फैंस रहे हैं, तो वहीं कई बार उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। हाल ही में T20 के नंबर वन बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया। उनका कहना है कि अब विराट कोहली पहले से और ज्यादा फिट हो चुके हैं। अब कोहली बदल चुके हैं। बता दें कि विराट कोहली और ट्रैविस हेड की मैदान पर हमेशा से ही टक्कर देखने को मिली है। कई बार दोनों के बीच तनातनी का माहौल देखा गया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने हमेशा से ही विराट कोहली को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताया है।

भारतीय टीम को आज भी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रैविस हेड की इनिंग चुभती है। अब तक भारतीय टीम के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट के बड़े मुकाबलों में ट्रैविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनका नाम भारत में भी हमेशा चर्चा में रहा है। वहीं अब विराट कोहली को लेकर उन्होंने बड़ी बात कही है।

उनका एटीट्यूड पूरी तरह से बदल गया: ट्रैविस हेड (Travis head)

दरअसल, न्यूज़18 के साथ खास बातचीत में ट्रैविस हेड ने विराट कोहली को लेकर कहा कि अब विराट कोहली बदल चुके हैं। अब वह और भी ज्यादा फिट हो गए हैं। मैदान पर अब विराट ज्यादा जोश में आते हैं, जिससे उन्हें और ज्यादा सफलता मिल रही है। ट्रैविस हेड ने कहा कि अब उनका एटीट्यूड पूरी तरह से बदल गया है। फिटनेस में भी काफी बदलाव आया है। जो फैब 4 में शामिल हैं स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और केन विलियमसन ये अपने करियर में खुद को आगे बढ़ाने के लिए अलग रास्ता निकाल चुके हैं। बता दें कि ट्रैविस हेड इस समय सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल में जुड़े हुए हैं। उनका बल्ला पहले मुकाबले के बाद से ही शांत है।

आईपीएल 2025 में दिक्कतों में घिरे हैं ट्रैविस हेड (Travis head)

ट्रैविस हेड ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार की थी लेकिन इसके बाद से ही वह परेशानियों में घिरे हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पांच मैच में से केवल एक मैच जीता है। इस समय टीम अंक तालिका में सबसे नीचे, दसवें स्थान पर है। वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात की जाए तो विराट की आरसीबी इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। टीम ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में टीम तीसरे स्थान पर है। आईपीएल के अलावा विराट कोहली और ट्रैविस हेड मैदान पर हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत का जब भी मुकाबला होता है, तो सभी की निगाहें इन दोनों खिलाड़ियों पर टिकी रहती हैं।