Hindi News

U19 World Cup 2026: कप्तान आयुष म्हात्रे समेत इन 7 युवा सितारों पर रहेंगी नजरें, ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं इंटरनेशनल डेब्यू

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज 15 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई युवा प्रतिभाएं अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं। इनमें भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे, ऑस्ट्रेलिया के ओलिवर पीक और पाकिस्तान के समीर मिन्हास जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो जल्द ही अपनी नेशनल टीमों में जगह बना सकते हैं।
U19 World Cup 2026: कप्तान आयुष म्हात्रे समेत इन 7 युवा सितारों पर रहेंगी नजरें, ये 3 खिलाड़ी जल्द कर सकते हैं इंटरनेशनल डेब्यू

अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का मंच एक बार फिर सजने को तैयार है, जहां भविष्य के सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे। आज से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए सीनियर टीम में अपनी जगह बनाने का एक अहम दरवाजा माना जाता है। इस बार भी कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर होगी।

इनमें से कुछ खिलाड़ी तो अपने प्रदर्शन के दम पर इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन 7 खिलाड़ियों के बारे में, जो इस टूर्नामेंट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस्तक दे सकते हैं।

कप्तान, जो ठोक रहे सीनियर टीम का दरवाजा

आयुष म्हात्रे (भारत): भारतीय अंडर-19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे के हाथों में है, जिनका लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने सिर्फ 7 मैचों में 135.50 की विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक भी शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 181 रन है। माना जा रहा है कि उन्हें इस साल T20 फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ओलिवर पीक (ऑस्ट्रेलिया): ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ओलिवर पीक घरेलू क्रिकेट का जाना-माना नाम हैं। वह 10 फर्स्ट क्लास मैचों में 426 रन और बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 7 मैच खेल चुके हैं। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी जल्द ही नेशनल टीम से बुलावा आ सकता है, जिसकी शुरुआत T20 क्रिकेट से होने की संभावना है।

टॉम जोन्स (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड के 19 वर्षीय कप्तान टॉम जोन्स भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने की कतार में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में अर्धशतक लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है। उन्हें भी T20 टीम में मौका मिल सकता है।

मोहम्मद बुलबुलिया (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद बुलबुलिया को देश के क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है। क्विंटन डिकॉक के बाद टीम को एक भरोसेमंद विकेटकीपर की तलाश है और बुलबुलिया इस भूमिका के लिए मजबूत दावेदार हो सकते हैं।

गेंदबाजी के उभरते सितारे

फरहान अहमद (इंग्लैंड): इंग्लैंड के स्पिनर फरहान अहमद के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अच्छा अनुभव है। वह 14 मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। T20 में भी उन्होंने एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन उन्हें नेशनल टीम के करीब ला सकता है।

वहीदुल्लाह जदरान (अफगानिस्तान): अफगानिस्तान अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और वहीदुल्लाह जदरान इस परंपरा को आगे बढ़ाने वाले अगले गेंदबाज हो सकते हैं। उन्होंने 19 T20 मैचों में 28 विकेट लेकर पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर दी है। वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन सीनियर टीम में उनकी जगह पक्की कर सकता है।

बल्ले से सुर्खियों में आए समीर मिन्हास

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने 2025 अंडर-19 एशिया कप में अपने बल्ले से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने फाइनल में भारत के खिलाफ 172 रनों की यादगार पारी खेली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम में बदलाव पर विचार कर रहा है और ऐसे में समीर मिन्हास को 2026 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका मिल सकता है।