Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

‘लगता है विराट कोहली का नाम लिए बिना लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती है…क्या विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर साधा निशाना?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। दरअसल, पिछले दिनों संजय मांजरेकर ने कहा था कि विराट कोहली ने आसान रास्ता चुना है। यह बयान उन्होंने विराट कोहली के टेस्ट संन्यास को लेकर दिया था। संजय मांजरेकर ने कहा था कि उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया है।
‘लगता है विराट कोहली का नाम लिए बिना लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती है…क्या विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर साधा निशाना?

इस समय संजय मांजरेकर का नाम चर्चा में है। बता दें कि पिछले दिनों संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को लेकर एक बयान दिया था। दरअसल, संजय मांजरेकर ने कहा था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का फैसला जल्दी ले लिया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने आखिर वनडे क्रिकेट को क्यों चुना, यह उनकी समझ में नहीं आया। संजय मांजरेकर का कहना था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से जल्दी संन्यास ले लिया, जबकि वह अपनी तकनीक और खेल में सुधार कर सकते थे। उन्होंने कहा था कि कोहली पिछले कुछ सालों में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन संन्यास लेने की जगह वह अपने खेल में सुधार भी कर सकते थे।

इसी बीच संजय मांजरेकर को विराट कोहली के फैंस द्वारा जमकर ट्रोल किया गया। अब विराट कोहली के भाई विकास कोहली का एक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विराट कोहली के भाई के बयान को अब लोग मांजरेकर के बयान से जोड़ रहे हैं।

जानिए विकास कोहली ने क्या कहा?

दरअसल सोशल मीडिया पर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने लिखा, “लगता है विराट कोहली का नाम लिए बिना लोगों की दाल-रोटी नहीं चलती है।” अब ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली के भाई ने मांजरेकर के बयान का जवाब दिया है। हालांकि विकास कोहली की ओर से यहां किसी का भी नाम नहीं लिया गया है, लेकिन लोग इसे संजय मांजरेकर से जोड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि संजय मांजरेकर ने बीते दिनों विराट कोहली के बारे में जो बयान दिया था, उसका जवाब विराट कोहली के भाई की ओर से दिया गया है।

क्या है पूरा मामला? 

संजय मांजरेकर ने पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिस समय जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और बना रहे हैं, ऐसे समय में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर चले जाना खलता है। उन्होंने कहा था कि जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में लगातार अपने करियर को मजबूत कर रहे हैं। मांजरेकर ने कहा था कि कोहली ने अपनी तकनीकी और मानसिक कमियों को सुधारने की कोशिश नहीं की। उनका कहना था कि अगर विराट कोहली चाहते तो इन कमियों को दूर कर सकते थे और कुछ समय के लिए टीम से बाहर भी बैठ सकते थे, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया।