अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और मेडिकल ऑफिसर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एक सुनहरा अवसर लेकर आया है। आयोग ने आयुर्वेद मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2026 के लिए यह भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 130 पद भरे जाएंगे। हालांकि पदों की संख्या सीमित है, ऐसे में उम्मीदवारों को समय रहते इसके लिए आवेदन कर देना चाहिए। इस भर्ती के लिए 13 मार्च, 2026 से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2026 निर्धारित की गई है।
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। हम आपको योग्यता और उम्र सीमा के अलावा सैलरी की जानकारी देंगे और इसमें कैसे आवेदन किया जा सकता है, इसकी भी पूरी जानकारी देंगे।
योग्यता और आयु सीमा पर नजर डालें
सबसे पहले योग्यता पर नजर डालें तो बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सीसीआईएम से मान्यता प्राप्त संस्थान से आयुर्वेद की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयुर्वेदिक बोर्ड में पंजीकरण होना भी जरूरी है। वहीं उम्र सीमा पर नजर डालें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी।
सैलरी कितनी मिलेगी?
सैलरी की बात की जाए तो चयनित उम्मीदवारों को इस भर्ती में 56100 से लेकर 177500 रुपये तक प्रति माह का वेतन मिलेगा। इतना ही नहीं, सरकारी सुविधाएं और भत्ते भी चयनित उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। बता दें कि आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये, जबकि एससी, एसटी या दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन?
अगर आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो बता दें कि आपको सबसे पहले mppsc.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और आधार डालना होगा। इसके बाद लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा और आवेदन शुल्क जमा करना होगा। याद रखें कि आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।





