D Gukesh : मात्र 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतकर भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश चर्चा में आ गए हैं। सिंगापुर में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में डी गुकेश ने भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। गुकेश अपने खेल को जिस गंभीरता से लेते हैं, उसी तरह जीवन को भी वह सादगी के साथ जीते हैं। वहीं अब उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। गुकेश कि यह तस्वीरें उनके फैंस को बेहद इमोशनल कर रही है।
गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित चेस चैंपियनशिप के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन को हराया है। इस जीत के दौरान गुकेश की आंखों में खुशी के आंसू देखे गए। खेल समाप्त होने के बाद मुकेश ने सभ्यता के साथ अपनी कुर्सी को आगे किया और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जीत का जश्न मनाया। यह तस्वीर फैंस को भावुक कर रही है।
All of India is dancing with you at this very moment @DGukesh ! #GukeshDing
— anand mahindra (@anandmahindra) December 12, 2024
गुकेश लाल कुर्ता और सफेद धोती पहने डांस करते हुए दिखे
खेल में गंभीर दिखने वाले डी गुकेश असल में निजी जीवन में काफी खुश मिजाज रहने वाले व्यक्ति हैं। दरअसल उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गुकेश लाल कुर्ता और सफेद धोती पहने, माथे पर विभूति तिलक लगाए अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वह गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उनके सादगी भरे जीवन और सांस्कृतिक रूप को उजागर कर रहा है। वह पारंपरिक भारतीय कपड़े पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
2 things to notice in this old pic of champ @DGukesh
* Water in hand, & not Alcohol
* Vibhuti Tilak on foreheadPerfect person to idolize/follow for India’s youngsters, rather than some SM influencers who don’t even spare snakes for getting high. pic.twitter.com/9ojzOZ0Aiw
— Anupam Sharma, IFS (@AnupamSharmaIFS) December 13, 2024
हाथ में पानी का गिलास लिए युवाओं को दिया सन्देश
इसके साथ ही एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल इस तस्वीर में वह दुनिया के बड़े-बड़े चेस मास्टर्स के साथ बैठे हुए हैं। एक तरफ जहां उनके साथ में बैठे अन्य लोगों के हाथों में शराब के गिलास दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं इस तस्वीर में साफ देखा जा रहा है कि गुकेश हाथ में पानी का गिलास लिए हुए हैं। गुकेश के हाथ में पानी का गिलास देखकर यह साफ हो रहा है कि वह किसी भी प्रकार के नशे से दूर है। यह तस्वीर उन युवाओं के लिए प्रेरणादायक है जो इस मॉडर्न युग में अपने संस्कारों को भूल जाते हैं। यह तस्वीर दिखा रही है कि गुकेश निजी जीवन में भी कितने शांत और पारंपरिक व सांस्कृतिक व्यक्ति हैं।
🇮🇳 Gukesh D 🥹
Ladies and gentlemen, the 18th WORLD CHAMPION! #DingGukesh pic.twitter.com/CgzYBgeTfq— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
जीत के बाद भावुक हुए चैंपियन डी गुकेश
डी गुकेश ने चेस चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को 14वे गेम में 7.5-6.5 से हराया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने भारत का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा कर दिया। देश-विदेश से उन्हें बधाइयां आना शुरू हो गई। इस जीत के बाद डी गुकेश को आंखों में खुशी आंसू आ गए। उन्होंने इस जीत के साथ ही भारत के उन सभी युवाओं को संदेश दिया है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सिर्फ मेहनत, समर्पण और अनुशासन ही जरूरी है। गुकेश ने दिखाया कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं के साथ वैश्विक मंच पर भी चमक सकते हैं।





