दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी जल्द ही अपने नए iOS 26.3 अपडेट में एक दमदार प्राइवेसी फीचर रोल आउट करने वाली है, जिसके बाद मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर यानी नेटवर्क कैरियर आपकी सटीक लोकेशन का पता नहीं लगा पाएंगे। इस फीचर को ‘लिमिट प्रीसाइज लोकेशन’ (Limit Precise Location) नाम दिया गया है।
यह नया फीचर iOS 26.3 के बीटा वर्जन में देखा गया है। इसका मुख्य उद्देश्य उस लोकेशन डेटा को सीमित करना है, जिस तक नेटवर्क कंपनियों की पहुंच होती है। इस बदलाव से यूजर्स को अपनी निजी जानकारी पर पहले से कहीं ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।
कैसे काम करेगा यह फीचर?
मौजूदा व्यवस्था में, आपकी सिम कार्ड कंपनी मोबाइल टावरों का इस्तेमाल करके यह पता लगा सकती है कि आप किसी खास गली या इमारत में किस जगह पर मौजूद हैं। लेकिन ऐप्पल के नए ‘लिमिट प्रीसाइज लोकेशन’ फीचर को ऑन करने के बाद यह बदल जाएगा।
इसे इनेबल करने पर टेलीकॉम कंपनियां आपकी एकदम सटीक लोकेशन नहीं देख पाएंगी। ऐप्पल के मुताबिक, वे सिर्फ आपके आसपास के इलाके का अंदाजा लगा सकेंगी, लेकिन यह नहीं जान पाएंगी कि आप असल में कहां खड़े हैं। कंपनी ने यह भी साफ किया है कि इस फीचर से सिग्नल की क्वालिटी, यूजर एक्सपीरियंस या इमरजेंसी कॉल के दौरान शेयर होने वाले लोकेशन डेटा पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा यह फीचर
ऐप्पल इस फीचर को अपने आने वाले अपडेट के साथ जारी करेगी, लेकिन यह सभी आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यह सुविधा केवल उन डिवाइस पर काम करेगी जिनमें कंपनी के C1 या C1X मॉडम लगे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फीचर आईफोन एयर, आईफोन 16e और M5 आईपैड प्रो के सेलुलर वर्जन पर ही काम करेगा। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस में iOS 26.3 या iPadOS 26.3 अपडेट का इंस्टॉल होना जरूरी है। यूजर्स इसे सेटिंग्स में जाकर सेलुलर मेनू से एक्टिवेट कर पाएंगे।





