Wed, Dec 31, 2025

अब इन दस्‍तावेजों को WhatsApp के जरिए कर सकते है डाउनलोड, जानिए ऐसे

Written by:Amit Sengar
Published:
अब इन दस्‍तावेजों को WhatsApp के जरिए कर सकते है डाउनलोड, जानिए ऐसे

नई दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। अब जरूरी दस्तावेज अपने साथ रखने की जरूरत नहीं है। सरकार ने लोगों के हित के लिए एक बड़ा फैसला लिया है यह फैसला इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने WhatsApp यूजर्स के लिए लिया है अब व्हाट्सएप यूजर्स मैसेज के जरिए अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड और RC जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…मिशन अस्पताल में हंगामा एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें कि सरकार ने भारतीय नागरिकों के लिए डिजिलॉलकर की सुविधा अब व्हाट्सएप पर उपलब्ध करा दी है। आम नागरिक अब डिजिलॉकर सेवा का उपयोग MyGov के व्हाट्सएप नंबर को अपने मोबाइल पर सेव कर इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह नंबर आधार के माध्यम से डिजीलॉकर से जुड़ा है। इस प्रकार आप अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजी लॉकर में सेव कर सकते हैं, और समस्‍या के समय इन दस्‍तावेजों को यूज कर सकते है।

यह भी पढ़े…MP Election 2022 : कंट्रोल रूम स्थापित, चुनाव आयुक्त ने दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश

ऐसे कैसे करें इस्तेमाल
>> सबसे पहले सरकार ने MyGov का हेल्पडेस्क का नंबर +91 9013151515 जारी किया है इसको मोबाइल में सेव कर लें।
>> इसके बाद इस नंबर पर Namaste या Hi या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
>> इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस
>> DigiLocker चुनने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं।
>> अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें।
>> आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
>> अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड किए गए हैं, उन्हें आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…जबलपुर: जब बेटे के पास नहीं थे माँ के अंतिम संस्कार के लिए पैसे, फिर हुआ कुछ ऐसा, जानें

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने इस MyGov हेल्पडेस्क की शुरुआत मार्च 2020 में की थी। उस समय यह हेल्पडेस्क कोविड से संबंधित जानकारी देने से लेकर, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा समेत काफी मदद की है। अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।