MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भारत में इस दिन लांच होगा 2 डिस्प्ले वाला फोन Lava Blaze Duo, जानिए इसके शानदार फीचर्स!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Lava भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है। दरअसल Lava Blaze Duo फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। जिसके चलते यह फोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। चलिए जानते हैं Lava Blaze Duo के शानदार फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी।
भारत में इस दिन लांच होगा 2 डिस्प्ले वाला फोन Lava Blaze Duo, जानिए इसके शानदार फीचर्स!

Lava Blaze Duo जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। दरअसल कंपनी की ओर से इसकी लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। बता दें कि इस फोन में यूजर्स को शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। लंबे समय के बाद Lava भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करना करने जा रहा है। ऐसे में यह फोन बेहद खास होने वाला है। इसके साथ ही Lava का यह फोन Dual डिस्पले वाला होने वाला है। जिसके चलते अब यूजर्स के बीच इस फोन की जबरदस्त चर्चा की जा रही है। यानी आप इस फोन की दोनों साइड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक Lava Blaze Duo के इस फोन में बैक में भी डिस्प्ले दिखाई देगा। बता दें कि इससे पहले Lava ने अपना Lava Agni 3 स्मार्टफोन भी डुअल स्क्रीन के साथ लांच किया था जो यूजर्स को बेहद पसंद आया था।

3D AMOLED डिस्प्ले

वहीं अब कंपनी की ओर से इस शानदार स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। Lava Blaze Duo 16 दिसंबर 2024 को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री करने जा रहा है। इस फोन को अमेजॉन पर लाइव सेल के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह फोन यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फोन में 6.67 इंच की 3D AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है। इसके साथ ही यह डुअल स्क्रीन के साथ मिल रहा है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होने वाला है। बैक स्क्रीन इस फोन की 1.5 इंच की होने वाली है।

फोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

वहीं इस फोन के दमदार प्रोसेसर पर नजर डालें हैं, तो यह फोन 8GB RAM और 128GB ROM के साथ नजर आने वाला है। यानी इस फोन में यूजर्स को जबरदस्त स्पेस मिलने वाली है। हालांकि यह फोन एंड्रॉयड 14 बेस पर काम करेगा। इसके साथ ही इस फोन की बैटरी पर नजर डाली जाए तो Lava Blaze Duo की बैटरी 5000mAh की होने वाली है। फोन का कैमरा भी शानदार मिलने वाला है। इसका प्राइमरी कैमरा 16 एमपी सोनी का दिया जाएगा। जबकि इसका सेल्फी कैमरा 16 एमपी का रहने वाला है।