MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

RED ZONE उज्जैन में स्थितियां सुधार की ओर, मृत्यु दर में आई कमी

Published:
RED ZONE उज्जैन में स्थितियां सुधार की ओर, मृत्यु दर में आई कमी

Corona Virus In Red Background – Microbiology And Virology Concept – 3d Rendering

उज्जैन/योगेश कुल्मी

उज्जैन के बृहस्पति भवन में स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमें कोरोना को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस बैठक में संभागायुक्त आनंद शर्मा, आईडी राकेश गुप्ता, डीआईजी मनीष कपूरिया, कलेक्टर आशीष सिंह एसपी मनोज कुमार सिंह सहित पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक संभाग में कोरोना से मुकाबले के लिए चल रहे स्वास्थ्य कार्यों की समीक्षा को लेकर ली गई। प्रदेश के स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने कहां की उज्जैन में मृत्यु दर पर काबू पा लिया गया है पिछले 3 सप्ताह की बात करें तो यहां मृत्यु दर 3 फीसदी से भी कम है जबकि उससे पहले यह 20 फीसदी से ज्यादा थी।