MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

BJP नेता की सरकार को धमकी-कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखा तो आंख निकाल लेंगें

Written by:Mp Breaking News
Published:
BJP नेता की सरकार को धमकी-कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखा तो आंख निकाल लेंगें

उमरिया।

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार और कलेक्टर को सीधे धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार  बीजेपी के रहमोकरम पर चल  रही है। अगर कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखने वाले की भाजपा आंख निकालेगी । वही उन्होंने कलेक्टर पर रिश्तेदारों को रेत का धंधा कराने का आरोप भी लगाया ।

दरअसल, सोमवार को बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी किसान आक्रोश आंदोलन किया था। इस दौरान बिजली बिलों में गड़बड़ी के मुद्दे पर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कमलनाथ सरकार  के ख़िलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की।अलग अलग दिग्गज नेताओं ने अलग अलग जिलों में मोर्चा संभाला और सरकार की जमकर घेराबंदी की। इस दौरान बैलगाड़ी पर चढ़कर किसान आक्रोश आंदोलन की अगुवाई बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया के बोल बिगड़ गए और उन्होंने सीधे कमलनाथ सरकारको धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखने वाले की आंख निकालेगी भाजपा।साथ वे कमलनाथ सरकार को बीजेपी के रहमोकरम पर चलने का अहसान भी बताना नही भूले। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर पर रिश्तेदारों को रेत का धंधा कराने का आरोप भी लगाया ।आन्दोलन में जिले के दोनों भाजपा विधायक के साथ ही बड़ी तादात में पार्टी के कार्यकर्ता और किसान शामिल हुए।