उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस बल में अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है। सीएम योगी ने कहा,
“जो युवा सेना में अग्निवीर बनकर देश की सेवा करेंगे, उन्हें रिटायरमेंट के बाद यूपी पुलिस में विशेष आरक्षण मिलेगा। यह हमारे उन वीर सपूतों के प्रति सम्मान है जो राष्ट्र रक्षा के लिए समर्पित हैं।”
ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान भारतीय सेना की वीरता और पराक्रम का भी बखान किया। उन्होंने हाल ही में चर्चित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य ताकत और रणनीतिक क्षमताओं का परिचायक है। सीएम योगी ने कहा,
“भारत के वीर जवानों को पाकिस्तान के आतंकी शिविरों को तबाह करने और उसे सबक सिखाने में 22 मिनट भी नहीं लगे। उस समय भारत एक साथ कई देशों से जूझ रहा था। पाकिस्तान को तुर्की, चीन और कई अन्य देशों का समर्थन था, लेकिन भारतीय सेना के सामने वह टिक नहीं पाया और अंततः उसे आत्मसमर्पण करना पड़ा।”
अग्निवीरों को मिलेगा भविष्य का भरोसा
योगी सरकार के इस फैसले को अग्निपथ योजना से जुड़े युवाओं के लिए राहत की खबर माना जा रहा है। केंद्र सरकार की इस योजना के तहत चार साल के लिए सेना में भर्ती होने वाले अग्निवीरों के भविष्य को लेकर सवाल उठते रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश पुलिस में 20% आरक्षण की घोषणा से इन युवाओं को एक नया विकल्प मिलेगा।
युवाओं को हरसंभव सहयोग
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य सरकार राष्ट्र सेवा करने वाले युवाओं को हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। योगी ने यह भी कहा कि राष्ट्र की रक्षा करने वालों को समाज में सम्मान और स्थायित्व मिलना ही चाहिए।





