MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

रामगोपाल यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, वोट चोरी और सत्यपाल मलिक के अपमान का लगाया आरोप

Written by:Saurabh Singh
Published:
Last Updated:
संसद के अंदर और बाहर चल रहे संघर्ष को लोकतंत्र और जनता के वोट की रक्षा के लिए जरूरी। बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष संसद नहीं चलने देता, लेकिन संसद का उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना है।
रामगोपाल यादव का बीजेपी पर तीखा हमला, वोट चोरी और सत्यपाल मलिक के अपमान का लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंगलवार को मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार की वकालत करते हुए बीजेपी पर सत्यपाल मलिक के अपमान और वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। यादव ने कहा कि जब सत्यपाल मलिक मृत्यु शय्या पर थे, तब भी बीजेपी ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए, जबकि वे एक ईमानदार व्यक्ति थे। उन्होंने दावा किया कि मलिक ने जिन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत की, उन्हें इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कश्मीर में हजारों करोड़ के ठेके दिए गए।

रामगोपाल यादव ने बीजेपी पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई है। उन्होंने हरियाणा चुनाव का उदाहरण देते हुए बताया कि एक प्रत्याशी को ईवीएम में गड़बड़ी के कारण हारा हुआ घोषित किया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उसे विजयी घोषित किया गया। यादव ने दावा किया कि यदि वोट चोरी न होती तो उत्तर प्रदेश और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार होती। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपनी वोटर लिस्ट की जांच करें और सुनिश्चित करें कि उनका नाम दर्ज हो, वरना सरकार उन्हें “बांग्लादेशी, पाकिस्तानी या नेपाली” करार दे सकती है।

संसद के अंदर और बाहर चल रहा लोकतंत्र का संघर्ष

सपा नेता ने संसद के अंदर और बाहर चल रहे संघर्ष को लोकतंत्र और जनता के वोट की रक्षा के लिए जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी का आरोप है कि विपक्ष संसद नहीं चलने देता, लेकिन संसद का उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना है। यदि जनता के अधिकार छीने जा रहे हैं, तो विपक्ष का कर्तव्य है कि वह इसका विरोध करे। यादव ने एनआरसी को घुमा-फिराकर लागू करने की कोशिश का भी आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि बीजेपी दोबारा सत्ता में आई तो विपक्षियों को विदेशी बताकर निशाना बनाया जा सकता है।

चुनाव आयोग को बीजेपी के इशारे पर काम करने का लगाया आरोप

मीडिया से बातचीत में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया और कहा कि जब तक जनता का वोट सुरक्षित नहीं होगा, सपा आंदोलन जारी रखेगी। उन्होंने आर्टिकल 326 का हवाला देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक का वोट दर्ज होना चाहिए। यदि किसी का वोट नहीं है, तो कोई भी दारोगा उसे गैर-नागरिक बता सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपना वोट बनवाएं, ताकि उनकी नागरिकता पर सवाल न उठे। इस बयान ने सियासी माहौल को और गर्मा दिया है।