रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी ने ऐलान किया है कि 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाएं यूपी रोडवेज और नगरीय बस सेवा की सभी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। यह सुविधा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की ओर से दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह फैसला रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में राज्य के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एसएसपी और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हुए।
बाढ़ राहत पर सीएम सख्त
बैठक में बाढ़ की स्थिति, कानून व्यवस्था और त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित जिलों के अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि राहत और बचाव कार्यों में कोई लापरवाही नहीं चलेगी। शरणालयों में महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था, दूध, भोजन, साफ पानी और दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि जिलों में 24×7 कंट्रोल रूम सक्रिय रहें और हर जानकारी तत्काल राहत आयुक्त कार्यालय तक पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन में छोटी या मझोली नावों की बजाय बड़ी और सुरक्षित नावों का ही इस्तेमाल हो। जिन घरों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है, उनका तत्काल सर्वे कराकर प्रभावितों को आवास योजना और जमीन का पट्टा दिया जाए।
खास तैयारी के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने श्रावण मास के अंतिम सोमवार और जन्माष्टमी को लेकर सुरक्षा, ट्रैफिक और साफ-सफाई के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसरों में लटकते विद्युत तारों को तुरंत दुरुस्त किया जाए ताकि बारिश के समय कोई हादसा न हो। यूपी पुलिस की रिजर्व लाइनों में मनाए जाने वाले जन्माष्टमी कार्यक्रमों के लिए आयोजन समितियों को प्रशासन से अनुमति लेने को भी कहा गया। लाउडस्पीकर की आवाज तय मानकों के अनुसार ही रखी जाए, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
यूपी को बनना है नंबर वन
बैठक में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह राष्ट्रीय अभियान है और उत्तर प्रदेश को इसमें अग्रणी भूमिका निभानी है। इस बार प्रदेशभर में 4 करोड़ 60 लाख तिरंगे फहराने का लक्ष्य है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 2 से 8 अगस्त के बीच झंडा निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाए। 9 से 12 अगस्त के बीच तिरंगा यात्रा, महोत्सव और मेले आयोजित किए जाएं और 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी, निजी और व्यक्तिगत भवनों पर झंडा फहराया जाए। साथ ही लोगों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया जाए।





