उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 04 जनवरी 2026 (रविवार) को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी प्रणाली के माध्यम से पेंशन राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के 9 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में कुल 140 करोड़ 26 लाख 97 हजार रुपये की राशि सीधे भेजी गई।
इसकी जानकारी सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी। उन्होंंने कहा कि हमारी सरकार समाज के वृद्धजनों, महिलाओं, दिव्यांगजनों, किसानों एवं अन्य पात्र वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पेंशन की राशि समयबद्ध, पारदर्शी एवं सम्मानजनक तरीके से पहुंचे। पेंशन योजनाएं प्रदेश के कमजोर एवं वंचित वर्गों के लिए संबल प्रदान कर रही हैं और सरकार इन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 साल की आयु होते ही राज्य के जो लोग पात्रता की श्रेणी में आ रहे हों, उनका 59 साल की आयु से ही चिह्नीकरण कर लिया जाय, ताकि पात्रता की श्रेणी में आने पर उन्हें शीघ्र पेंशन योजना का लाभ मिल सके।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई के बिना योजनाओं की सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
कैंप कार्यालय (देहरादून) से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत माह दिसंबर की पेंशन धनराशि का डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरण किया। इस अवसर पर विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत माह दिसंबर में कुल 9 लाख से अधिक लाभार्थियों को पेंशन… pic.twitter.com/zUDFMlZigB
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 4, 2026





