Tue, Dec 30, 2025

2025 में हुंडई की ये गाड़ियाँ मचाएँगी बवाल, Creta EV से लेकर Next-Gen Venue जानिए सबकुछ!

Written by:Ronak Namdev
Published:
Last Updated:
2025 में Hyundai भारत में लॉन्च करेगी Creta EV, Next-Gen Venue, Tucson Facelift और Creta Hybrid। ये गाड़ियाँ फीचर्स, स्टाइल और माइलेज के मामले में होंगी जबरदस्त। जानो इनकी खास बातें।
2025 में हुंडई की ये गाड़ियाँ मचाएँगी बवाल, Creta EV से लेकर Next-Gen Venue जानिए सबकुछ!

2025 Hyundai के लिए भारत में बड़ा साल होने वाला है। कंपनी चार धांसू गाड़ियाँ लॉन्च करने वाली है, Creta EV, Next-Gen Venue, Tucson Facelift और Creta Hybrid। , Hyundai ने Creta EV को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। ये गाड़ियाँ इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और पेट्रोल-डीज़ल ऑप्शन्स के साथ आएँगी, जो इंडियन मार्केट की हर ज़रूरत को पूरा करेंगी। Hyundai की प्लानिंग EV और हाइब्रिड सेगमेंट में लीड करने की है।

इन गाड़ियों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन होंगे। Creta EV 450+ किमी रेंज देगी, जबकि Next-Gen Venue नए फीचर्स के साथ आएगी। Tucson Facelift प्रीमियम SUV सेगमेंट को टारगेट करेगी, और Creta Hybrid माइलेज के दीवानों के लिए होगी। Hyundai की चेन्नई फैक्ट्री में इनका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। आइए, इन चारों गाड़ियों की खासियतें डिटेल में जानें।

Creta EV

ये Hyundai की पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये से शुरू होगी। इसमें 45kWh बैटरी पैक और 138hp का फ्रंट-माउंटेड मोटर होगा, जो 450+ किमी रेंज देगा। इसका डिज़ाइन रेगुलर Creta से मिलता-जुलता है, लेकिन बंद ग्रिल, नए बंपर और 17-इंच एलॉय व्हील्स इसे अलग लुक देंगे। इंटीरियर में डुअल-स्क्रीन सेटअप, 360-डिग्री कैमरा और कूल्ड सीट्स होंगे। ये Tata Curvv EV और MG ZS EV को टक्कर देगी।

Next-Gen Venue

Next-Gen Venue 2025 के मध्य में लॉन्च होगी। ये Hyundai की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV का अपडेटेड वर्जन होगा। इसमें मौजूदा मॉडल के 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन बरकरार रहेंगे, लेकिन नए फीचर्स जैसे बड़ा टचस्क्रीन, ADAS और पैनोरमिक सनरूफ शामिल होंगे। डिज़ाइन में अपडेटेड ग्रिल और LED हेडलैंप्स होंगे। कीमत 8 लाख रुपये से शुरू होगी। ये Maruti Fronx और Kia Sonet को चुनौती देगी। टेस्टिंग फेज़ पूरा होने के बाद इसे ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है।

Tucson Facelift

ये प्रीमियम SUV नए डिज़ाइन और अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगी। इसमें नई ग्रिल, री-डिज़ाइन्ड LED हेडलैंप्स और 19-इंच एलॉय व्हील्स होंगे। इंटीरियर में 12.3-इंच डुअल-स्क्रीन सेटअप, वायरलेस चार्जर और लेवल-2 ADAS फीचर्स होंगे। इंजन ऑप्शन्स में 2.0-लीटर पेट्रोल और डीज़ल शामिल होंगे, जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएँगे। कीमत 28 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये Jeep Compass और Toyota Fortuner को टक्कर देगी।

Creta Hybrid

Creta Hybrid 2026 तक लॉन्च हो सकती है, लेकिन 2025 में इसके कॉन्सेप्ट को शोकेस किया जा सकता है। ये Hyundai की पहली हाइब्रिड SUV होगी, जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर का कॉम्बिनेशन होगा। माइलेज 25+ किमी/लीटर तक हो सकता है। फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीट्स होंगे। कीमत 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। ये Maruti Grand Vitara Hybrid और Toyota Urban Cruiser Hyryder को टक्कर देगी।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News न्यूज़ नहीं करता।