MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

रक्तदान, महादान : एसपी

Published:
रक्तदान, महादान : एसपी

टीकमगढ़।आमिर खान। रक्त दान माह दान। डेटाबेस के साथ साथ लोकल व्हाट्सएप्प ग्रुप्स भी सक्रिय किये जायें ताकि लोकल लेवल पर भी ज़रूरतमन्द को खून पहुचाया जा सके। इशानिका फाउंडेशन में अपने जीवन मे हुई दुर्घटना को पॉजिटिव लेते हुए उसकी याद में काफी ज़रूरतमंदों को खून पहुचाया जा रहा है। जनता में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है कि खून दान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है। क्योंकि अक्सर लोग अभी ऐसे जो खून देने से डरते हैं और यह समझते हैं कि खून देने से कमजोरी आती है। यह बात आज पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया ने इशानिका फाउंडेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
शहर के कुछ समाजसेवी द्वारा वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाकर लोगों को रक्तदान जैसे महान काम के लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही खून की जरूरत होने वाले व्यक्ति को खून भी उपलब्ध कराया जाता है। इसमें अहम बात यह कि यह ग्रुप अब तक के सबसे बेहतर ग्रुपों के रूप में लोगों के बीच साबित हो रहा। इस ग्रुप में ऐसे तमाम लोग हैं जो 30 से 40 बार रक्तदान कर चुके हैं।