MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

उन्नाव रेप केस: कमलनाथ बोले, ‘पीड़िता का परिवार MP आकर रहे, प्रदेश की बेटी का तरह ख्याल रखेंगे’

Written by:Mp Breaking News
Published:
उन्नाव रेप केस: कमलनाथ बोले, ‘पीड़िता का परिवार MP आकर रहे, प्रदेश की बेटी का तरह ख्याल रखेंगे’

भोपाल| उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है और इससे जुड़े सभी पांचों मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है| मामले की रोजाना सुनवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं| वहीं इस मामले में देश भर में राजनीति भी जमकर हो रही है| अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की मां और परिजनों को मध्यप्रदेश आकर बसने का न्योता दिया है। कमलनाथ ने मामलों को दिल्ली ट्रांसफर करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत योग्य बताया है| 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर उन्नाव दुष्कर्म मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा पीड़िता की मां व परिजन असुरक्षा के कारण यूपी छोड़ने का निर्णय ले चुके हैं, ऐसे में मैं अपील करता हूं कि वे सभी मध्यप्रदेश आकर बस जाए। हमारी सरकार पूरे परिवार को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके अलावा कमलनाथ ने पीड़ित बच्ची के बेहतर इलाज, शिक्षा से लेकर सम्पूर्ण दायित्व निभाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। सरकार ने ये भी कहा कि केस दिल्ली ट्रांसफर होने पर उनके दिल्ली आने-जाने की भी पूरी व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची का प्रदेश की बेटी की तरह ख्याल रखा जाएगा।

बता दें कि उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए इससे जुड़े सभी पांचों मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. वहीं मामले की रोजाना सुनवाई करने के भी आदेश दिए गए हैं| इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को 25 लाख रुपये अंतरिम मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. मुआवजा यूपी सरकार देगी. 45 दिन में सुनवाई पूरी करने का भी सुप्रीम कोर्ट का आदेश है| पीड़िता, उसके परिवार और उसके वकील की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ को दी गई है|  हादसे की शिकार हुई पीड़िता और उसके वकील का लखनऊ के अस्पताल में उपचार चल रहा है| बता दें, रविवार को बलात्कार पीड़िता की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी थी| कार सवार दो महिलाओं की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी जबकि बलात्कार पीड़िता और उसका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे| वहीं उन्नाव गैंगरेप के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को BJP ने पार्टी से निकाल दिया है| कुलदीप सिंह सेंगर पार्टी से पहले ही निलंबित चल रहे थे|  सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और नौ अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है|