Hindi News

भोपाल में बिजली कटौती का अलर्ट, सोमवार को 35 इलाकों में गुल रहेगी लाइट, देखें पूरी लिस्ट

Written by:Bhawna Choubey
Published:
राजधानी भोपाल में सोमवार को बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई रहने वाली है। मेंटेनेंस और लाइन सुधार के चलते शहर के 35 से ज्यादा इलाकों में 2 से 7 घंटे तक बिजली बंद रहेगी। अगर आप जरूरी काम टाल रहे हैं, तो अभी निपटा लें।
भोपाल में बिजली कटौती का अलर्ट, सोमवार को 35 इलाकों में गुल रहेगी लाइट, देखें पूरी लिस्ट

राजधानी भोपाल के लोगों के लिए सोमवार का दिन थोड़ा सतर्क रहने वाला है। शहर के कई हिस्सों में सुबह से ही बिजली गुल रहने की सूचना सामने आई है। बिजली वितरण कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि मेंटेनेंस और तकनीकी सुधार कार्यों के कारण यह कटौती की जा रही है। ऐसे में जिन घरों, दुकानों और दफ्तरों में बिजली पर निर्भर काम होते हैं, उन्हें पहले से तैयारी करनी होगी। अचानक बिजली जाने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की जरूरतों और ऑफिस के जरूरी कामों में आती है।

मेंटेनेंस के कारण क्यों हो रही है भोपाल में बिजली कटौती

बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, यह बिजली कटौती किसी आपात स्थिति की वजह से नहीं बल्कि पहले से तय मेंटेनेंस योजना का हिस्सा है। शहर के कई इलाकों में पुराने ट्रांसफॉर्मर, कमजोर केबल और लाइन जॉइंट्स को बदला जाना है। इसके अलावा कुछ जगहों पर सुरक्षा से जुड़े काम भी किए जाएंगे।

बार-बार बिजली कटौती से लोगों को परेशानी होती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि अगर समय रहते यह काम नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में बड़ी खराबी हो सकती है। इसलिए कुछ घंटों की असुविधा सहकर लंबे समय की राहत पाने की तैयारी की जा रही है। यही वजह है कि भोपाल में बिजली कटौती को पहले से घोषित किया गया है।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद

  • शक्ति नगर ए सेक्टर
  • शक्ति नगर बी-सी सेक्टर
  • पंचवटी कॉलोनी
  • दशहरा मैदान सेक्टर-2

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक यहां होगी बिजली कटौती

  • पीएंडटी कॉलोनी
  • संजय कॉम्पलेक्स
  • सीआई होम्स

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके

  • मंदाकिनी कॉलोनी
  • खादिम चौराहा
  • गुरुकृपा टावर
  • अल्टीमेट आर्केड
  • रीगल टॉउन
  • सौम्या पार्क लैंड
  • समृद्धी कॉलोनी
  • तुलसी विहार
  • रीगल प्राडिज

एमपी एमएलए क्वार्टर और आसपास के इलाकों में भी रहेगी बिजली बंद

  • एमपी एमएलए क्वार्टर
  • जवाहर चौक
  • टीटी नगर
  • गंगौत्री भवन
  • कमला नगर
  • ख्वाजा कॉलोनी
  • राजीव नगर ए सेक्टर

वीआईपी इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी परेशानी

  • चार इमली
  • एसबीआई क्वार्टर
  • सीबीआई कॉलोनी

दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली

  • कैलाश नगर
  • रचना नगर
  • जनता क्वार्टर
  • गौतम नगर
  • बैंक कॉलोनी