Sat, Dec 27, 2025

भोपाल के पुल पातरा स्थित टिंबर मार्केट में लगी आग, बुझाने के प्रयास में 4 लोग घायल हुए

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज शनिवार तड़के सुबह भोपाल के टिंबर मार्केट में आग लगने की जानकारी मिली है। आग पहले फर्नीचर की दुकान में लगी थी, लेकिन इसके बाद उसने पास की आरा मशीन को भी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के दौरान चार लोग घायल हो गए हैं।
भोपाल के पुल पातरा स्थित टिंबर मार्केट में लगी आग, बुझाने के प्रयास में 4 लोग घायल हुए

शनिवार तड़के करीब 3:45 बजे भोपाल के पुल पातरा स्थित टिंबर मार्केट में आग लग गई। सबसे पहले एक फर्नीचर दुकान में आग लगी, जो बढ़कर आरा मशीन तक पहुंच गई और कुछ ही समय में इस आग ने तीन जगहों को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के दौरान आरा मशीन की दीवार गिर गई, जिससे दो कर्मचारियों समेत चार लोगों के घायल होने की जानकारी मिली। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। जिस आरा मशीन में आग लगी है, वह अंजुम भाई की बताई जा रही है।

वहीं नगर निगम के बैरागढ़, फतेहगढ़, माता मंदिर, कबाड़खाना और कोलार फायर स्टेशन के साथ भेल और पुलिस के 22 दमकल वाहन आग बुझाने में जुटे रहे। आग बुझाने के लिए करीब 50 से ज्यादा टैंकर पानी डाला जा चुका है।

आग बुझाने में 4 लोग घायल हो गए

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज तड़के सुबह करीब 3:45 बजे सबसे पहले फर्नीचर मार्केट स्थित भोपाल डेकोरेटर शोरूम में आग लगी थी। आग ने पास की आरा मशीन को भी चपेट में ले लिया, जिससे यह और भड़क गई और इस पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया। इस दौरान दो बार आरा मशीन का शेड गिर गया। आग बुझाने के दौरान उमराव दूल्हा के जुनैद और जावेद समेत 4 लोग घायल हो गए। आग बुझाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई और दूर-दूर तक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं।

दो महीने पहले भी आरा मशीन में लगी थी आग

जानकारी दें कि आरा मशीन में आग लगने की यह घटना पहली बार नहीं है। दो महीने पहले भी आरा मशीन के पास एक अन्य आरा मशीन में आग लगने की घटना सामने आई थी। उस दौरान करीब एक घंटे तक आग भड़कती रही थी और पांच छोटे दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया था। दरअसल उस समय भेल प्रशासन को सूचना दी गई थी कि पांच में से दो दमकल गाड़ियां खराब थीं, जिसके चलते उन्हें इमरजेंसी में रखा गया था। हालांकि उस समय आग पर काबू पा लिया गया था।