Hindi News

गंदे पानी को लेकर उमंग सिंघार ने BJP सरकार पर किया हमला, प्रदेश की जनता से की ये अपील

Written by:Atul Saxena
Published:
उमंग सिंघार ने लिखा-इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है यही भाजपा का तथाकथित “विकास मॉडल” है, जहाँ प्रदेश की जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है।
गंदे पानी को लेकर उमंग सिंघार ने BJP सरकार पर किया हमला, प्रदेश की जनता से की ये अपील

Umang Singhar

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से हुई मौतों के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है, हालाँकि इस घटना के बाद से प्रदेश सरकार स्वच्छ जल अभियान चला रही है और पेज्जल के सेंपल लेकर कमियों को दूर कर रही है लेकिन हाल ही में जो आंकड़े सामने आये हैं उन्हें लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर हमला किया है।

उमंग सिंघार ने अपने X एकाउंट पर अख़बार की कटिंग शेयर की है जिसमें पानी के सेंपल को लेकर खबर है, इस खबर के मुताबिक पिछले एक सप्ताह में मध्य प्रदेश के अलग अलग शहरों में 45 हजार पानी के सेंपल लिए गए और इसमें से 349 जगह गंदा पानी मिला है, अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में अभी भी कई जगह गंदा सप्लाई हो रहा है।

यही भाजपा का तथाकथित “विकास मॉडल” है,

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता इसी खबर के हवाले से भाजपा सरकार पर हमला किया है, उन्होंने लिखा- “एक सप्ताह में 45 हजार से अधिक पानी के सैंपल लिए गए और 349 जगह गंदा पानी मिला, यह आंकड़ा नहीं, भाजपा सरकार की नाकामी का प्रमाण है। इंदौर सहित प्रदेश के कई शहरों में आज भी लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है यही भाजपा का तथाकथित “विकास मॉडल” है, जहाँ प्रदेश की जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है।

जनता के स्वास्थ्य से खुलेआम हो रहा खिलवाड़

नेता प्रतिपक्ष ने कहा नागरिकों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है, और स्वास्थ्य मंत्री राजनीति में भारी व्यस्त हैं, जनता की सेहत उनकी प्राथमिकता न थी – न है। उन्होंने कहा मैं प्रदेश की जनता से लगातार अपील कर रहा हूँ कि अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें, पानी का वाटर ऑडिट कर ही पानी का उपयोग करें।