Hindi News

MP में इंजेक्शन और टीकों की गुणवत्ता जांच पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, कहा “जनता की जान से किया जा रहा खुला खिलवाड़”

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
उन्होंने कहा कि पिछले पंद्रह सालों से दवाओं की गुणवत्ता जांच लगभग ठप है और राज्य में इंजेक्टेबल दवाओं की जांच के लिए पर्याप्त सरकारी लैब तक उपलब्ध नहीं हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि सैंपल दूसरे राज्यों में भेजने से रिपोर्ट आने में महीनों लग जाते हैं, जबकि इस दौरान वही संदिग्ध दवाएं मरीजों को दी जाती रहती हैं। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही नहीं, बल्कि एक व्यवस्थित अपराध है।
MP में इंजेक्शन और टीकों की गुणवत्ता जांच पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, कहा “जनता की जान से किया जा रहा खुला खिलवाड़”

Kamal Nath

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में इंजेक्शनों और टीकों की गुणवत्ता जांच को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य सरकार पर जनता की जान के साथ “खुला खिलवाड़” करने का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि व्यवस्था सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन नतीजा सिफर है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ हो रहा है, वह किसी प्रशासनिक चूक का मामला नहीं है, बल्कि जनता की जान से किया जा रहा सिस्टमैटिक खिलवाड़ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों से राज्य में इंजेक्शन और टीकों की गुणवत्ता जांच लगभग बंद हो चुकी है, जिससे दवाओं की सुरक्षा और प्रभाव सुनिश्चित करने की व्यवस्था समाप्त हो गई है।

कमलनाथ ने इंजेक्शन और टीकों की गुणवत्ता जांच के मुद्दे पर सरकार को घेरा

कमलनाथ ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा है कि राज्य की सरकारी प्रयोगशालाओं में इंजेक्टेबल दवाओं की जांच की सुविधा मौजूद नहीं है और सरकार अब दूसरे राज्यों पर निर्भर है जहां सैंपल भेजने के बाद रिपोर्ट आने में दो से तीन महीने तक का समय लग जाता है। इस दौरान संदिग्ध दवाइयां अस्पतालों में इस्तेमाल होती रहती हैं जिनका असर मरीजों पर कैसा असर  पड़ रहा है, इसकी कोई जानकारी नहीं होती।  उन्होंने कहा कि जब तक सैंपल फेल होने की पुष्टि होती है, तब तक दवाएं सैकड़ों लोगों के शरीर में पहुंच चुकी होती हैं और न कोई जवाबदेही तय होती है, न किसी मंत्री या अधिकारी ने जिम्मेदारी लेता है। उन्होंने इस देरी और लापरवाही को “एक व्यवस्थित अपराध” करार दिया है।

बीजेपी पर लगाए आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावों के बावजूद 15 वर्षों बाद न तो आधुनिक लैब बनी और न ही परीक्षण की सुविधाएं शुरू हुईं। उन्होंने सवाल किया कि “अगर व्यवस्था नहीं बनी, तो पैसा आखिर गया कहाँ?” कमलनाथ ने यह आरोप भी लगाया कि बीजेपी सरकार बड़े-बड़े अस्पतालों के उद्घाटन और ‘स्वास्थ्य क्रांति’ के दावों के बावजूद, उन अस्पतालों में उपयोग हो रही दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने से बचती है क्योंकि जांच होने पर नकली दवा, मेडिकल माफिया और सत्ता के रिश्तों का मामला उजागर हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि इंजेक्शनों और टीकों की नियमित जांच न होने से गरीब, किसान, महिला और बच्चों की जान खतरे में है और सरकार की मौन प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि उसके लिए सत्ता अहम है, जनता की जान नहीं।