MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पूर्व सीएम पर जयवर्धन का वार- “शिव” में हो, ना “राज” में हो, आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
पूर्व सीएम पर जयवर्धन का वार- “शिव” में हो, ना “राज” में हो, आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो

भोपाल| मध्य प्रदेश में इन दिनों ट्विटर पर वार पलटवार का दौर चल रहा है| प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रोजाना ट्विटर के माध्यम से अनेकों मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार और कांग्रेस की घेराबंदी करने की कोशिश करते हैं| इस बार उन्होंने अपने विवादित बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को लेकर चार पंक्तियों में निशाना साधा| इस पर पलटवार करते हुए जयवर्धन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है| 

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर पर निशाना साधा था। शिवराज सिंह ने लिखा था कि झूठ टूट कर ज़ोर-ज़ोर से शोर मचा गया, हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बता गया। जो न मणि है ना था जो कभी शंकर, वो अपनी ऐयारी के तेवर सब को बता गया। शिवराज के इस ट्वीट पर मंत्री जयवर्धन सिंह ट्वीट कर पलटवार करते हुए उन्हें उन्हें व्यापमं का इतिहास बताया है। जयवर्धन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ना तो “शिव” में हो, ना “राज” में हो। आप तो ‘व्यापमं’ के इतिहास में हो, थोड़ा इंतज़ार कीजिए…।

यह था मणिशंकर अय्यर का बयान 

मंगलवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर एक और विवादित बयान दिया है| नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रही महिलाओं का समर्थन करने के लिए दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे अय्यर ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘हत्यारा’ कहा| प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उन बलिदानों के लिए तैयार हूं, जो हमसे मांगे जा जा रहे हैं. हम देखेंगे कि किसका हाथ मजबूत हैं| हमारा या क़ातिल (हत्यारे) का.’