MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

बिहार चुनाव में बड़ा बवाल! बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प, पप्पू यादव बोले- ‘कर दूंगा श्राद्ध’

Written by:Deepak Kumar
Published:
बिहार चुनाव में बड़ा बवाल! बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प, पप्पू यादव बोले- ‘कर दूंगा श्राद्ध’

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, सियासत गर्माती जा रही है। कांग्रेस समर्थक और सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “वोट चोर पार्टी बीजेपी का डबल गुंडाराज, सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय पर हमला। इस बेड़ा गर्क पार्टी का बिहार में बोरिया बिस्तर बंधना तय है। इस बार बिहार में बीजेपी का राजनीतिक श्राद्ध कांग्रेसी ही करेंगे।”


गाली विवाद से बढ़ा राजनीतिक तनाव

यह बयान उस समय आया जब कांग्रेस के एक नेता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित रूप से गाली देने का वीडियो वायरल हुआ। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, लेकिन इसके बाद प्रदेश में सियासी माहौल और भी गरमा गया। कांग्रेस का आरोप है कि गिरफ्तारी के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित सदाकत आश्रम में कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया।


‘जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी’ – पप्पू यादव

पप्पू यादव ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी की यह हरकत उसकी बौखलाहट को दर्शाती है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘बब्बर शेरों की तरह’ लड़ रहे हैं और बिहार की जनता इस बार बीजेपी को करारा सबक सिखाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी अपनी हार को भांप चुकी है, इसलिए हिंसा का सहारा ले रही है।


बीजेपी का पलटवार और बढ़ती सियासी जंग

बीजेपी नेताओं ने पप्पू यादव के आरोपों को नकारते हुए कांग्रेस पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि कांग्रेस मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने कांग्रेस कार्यालय और अन्य राजनीतिक स्थलों पर निगरानी बढ़ा दी है ताकि किसी बड़ी घटना को रोका जा सके। विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला और तेज होगा।