MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

प्रशांत किशोर का वार: “86 लाख के फ्लैट में 25 लाख की बात मान ली, बाकी 61 लाख कहां से आए?”

Written by:Deepak Kumar
Published:
प्रशांत किशोर का वार: “86 लाख के फ्लैट में 25 लाख की बात मान ली, बाकी 61 लाख कहां से आए?”

बिहार में सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर जोरदार हमला बोला है। नालंदा के हरनौत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने न सिर्फ फ्लैट खरीद के मामले में मंगल पांडेय को आड़े हाथों लिया, बल्कि नीतीश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

“हम कोई दबंग नहीं, डर सत्ता में बैठे लोग रहे हैं”

प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि “कोई हमसे नहीं डरता। हम कोई दबंग नहीं हैं।” उन्होंने कहा कि उनके पास न पुलिस सुरक्षा है और न ही कोई सरकारी रसूख। वह एक साधारण परिवार से हैं और अपनी बातें सीधे जनता के बीच जाकर रखते हैं। PK ने तंज कसते हुए कहा, “डर सत्ता में बैठे लोगों को है, जो अब लोगों के सवालों से घबरा रहे हैं।”

फ्लैट की डील पर उठाए सवाल, बोले- 61 लाख कहां से आए?

प्रशांत किशोर ने मंगल पांडेय द्वारा दिल्ली में 86 लाख रुपये का फ्लैट खरीदने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि, “मंगल पांडेय ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने दिलीप जायसवाल से 25 लाख रुपये लिए। ये तो उन्होंने मान ही लिया। अब सवाल है कि बाकी 61 लाख रुपये कहां से आए?” प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मंगल पांडेय 7 दिन में इसका जवाब नहीं देते हैं, तो “हम खुद बता देंगे कि बाकी पैसे कहां से आए।”

NOC और एंबुलेंस डील पर गंभीर आरोप

PK ने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल के एमजीएम मेडिकल कॉलेज को एनओसी दिलवाई, जिसकी वजह से डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता मिली।
उन्होंने कहा, “जब तक स्वास्थ्य विभाग एनओसी नहीं देता, तब तक डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता नहीं मिलती।”

इसके अलावा, उन्होंने 2022 में हुई एम्बुलेंस खरीद को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। प्रशांत किशोर ने दावा किया कि 100 करोड़ रुपये का भुगतान एंबुलेंस कंपनी को किया जा चुका है, जबकि मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि एक भी भुगतान नहीं हुआ।

पिताजी के अकाउंट में पैसे क्यों लिए गए?”

प्रशांत किशोर ने फ्लैट डील में फाइनेंशियल लेन-देन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कर्ज लेना ही था, तो मंगल पांडेय ने खुद क्यों नहीं लिया? “पैसे पिताजी के अकाउंट में क्यों भेजे गए और फिर पत्नी के नाम फ्लैट क्यों लिया गया?”